पहली फिल्म के बाद अब गुमनाम हो गई हैं बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेस, सलमान और शाहरुख तक के साथ कर चुकी हैं फिल्में

ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से सफलता हासिल की, लेकिन अगली फिल्मों में वह उसको कायम नहीं रख सकीं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पहली फिल्म के बाद अब गुमनामी हो गई हैं बॉलीवुड के ये 8 एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से रातों-रात सफलता पाई, लेकिन एक समय ऐसा आया जब वह धीरे-धीरे पर्दे से गायब होते चले गए. इनमें कई अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं. इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ अपनी एक्टिंग का सफर शुरू किया और खूब सुर्खियां भी बटोरीं, लेकिन वह अब पूरी तरह से पर्दे से गायब हो गई हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से सफलता हासिल की, लेकिन अगली फिल्मों में वह उसको कायम नहीं रख सकीं. 

भूमिका चावला
भूमिका चावला ने सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद बॉलीवुड में बड़ा चमत्कार नहीं कर सकीं. यह फिल्म साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

ग्रेसी सिंह
ग्रेसी सिंह अब टीवी शो में दिखाई देती हैं. ग्रेसी ने आमिर खान की फिल्म 'लगान' और संजय दत्त की 'मुन्ना भाई' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. लेकिन अब वह बड़े पर्दे से लगभग गायब हैं. 

तनुश्री दत्ता
यह लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रही हैं. तनुश्री दत्ता अभिनेता इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से करियर की शुरुआत की. लेकिन करियर परवान नहीं चढ़ सका. 

प्राची देसाई
प्राची ने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखा था. वह पहली बार बॉलीवुड फिल्म 'रॉक ऑन' में नजर आई थीं. यह फिल्म हिट भी हुई थी, लेकिन प्राची देसाई का करियर बॉलीवुड में रफ्तार नहीं पकड़ सका. अब वह छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं. 

गायत्री जोशी
इन्होंने किंग खान के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. गायत्री जोशी ने शाहरुख खान के साथ 'स्वदेश (2004)' से डेब्यू किया, लेकिन उसके अगले ही साल शादी कर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.

Advertisement

अनु अग्रवाल
यह 90 के दशक की सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी (1990)' में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉलीवुड में खूब धूम मचाई थी. लेकिन फिल्म 'आशिकी' के बाद अनु अग्रवाल का फिल्मी करियर उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा.

किम शर्मा
शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली किम शर्मा पूरी तरह से बड़े पर्दे से दूर हैं. उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई थी, लेकिन उसके वह बाद यादगार रोल करने में कामयाब नहीं रहीं.

Advertisement

तनिषा मुखर्जी
यह बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री काजोल की बहन और तनुजा की बिटिया हैं. तनिषा मुखर्जी ने 2003 में 'श....' फिल्म से डेब्यू किया. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, लेकिन वह खास कमाल नहीं दिखा सकीं. अब तनिषा मुखर्जी बड़े पर्दे से दूर हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: हार से लालू परिवार में भगदड़ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon