Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार, जल्द छू सकती है 50 करोड़ का आंकड़ा

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के कुछ ही दिनों में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार
नई दिल्ली:

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के कुछ ही दिनों में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. 23 मई को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने मात्र पांच दिन में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब ये 50 करोड़ की तरफ तेज़ी से बढ़ रही है. जहां बड़े बजट की फिल्में भी दर्शकों को खींचने में असफल हो रही हैं, वहीं 'भूल चूक माफ' ने उम्मीदों के विपरीत शानदार प्रदर्शन किया है. कॉमेडी और इमोशन्स से भरपूर यह फिल्म खासकर वीकेंड पर फैमिली ऑडियंस को थिएटर तक लाने में कामयाब रही.

फिल्म को शुरुआत में इसके छोटे बजट और सीमित ‘मास अपील' के कारण हल्के में लिया गया था. लेकिन पहले ही दिन से फिल्म के शानदार कलेक्शन ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौंका दिया. फिल्म की ग्रोथ बिना किसी प्रमोशनल ऑफर के दर्ज की गई, जिससे ये साफ हो गया कि कंटेंट स्ट्रॉन्ग हो तो दर्शक ज़रूर आते हैं.

फिल्म की सफलता के पीछे मैडॉक फिल्म्स की मजबूत कहानी चुनने की समझ और छोटे शहरों से जुड़ी कहानियों को पर्दे पर ईमानदारी से दिखाने की सोच है. ‘भूल चूक माफ' इस बात का सबूत है कि अच्छी कहानी और सटीक कास्टिंग से बिना सुपरस्टार्स के भी फिल्म हिट हो सकती है. फिल्म को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और देशभर में इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म, कमरे में खून से लथपथ मिली, आरोपी गिरफ्तार | Bijwasan