Bhool Bhulaiyaa 3: कमाई के मामले में दोनों मंजुलिका पर भारी पड़ा रूह बाबा, कार्तिक आर्यन की फीस हिला देगी दिमाग

कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इस दिवाली पर कार्तिक लोगों को डराने के साथ हंसाने के लिए भी तैयार हैं. उनकी फिल्म भूल भुलैया 31 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विद्या बालन-माधुरी दीक्षित से छह गुना मिली है कार्तिक आर्यन को फीस
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इस दिवाली पर कार्तिक लोगों को डराने के साथ हंसाने के लिए भी तैयार हैं. उनकी फिल्म भूल भुलैया 31 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कार्तिक के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. कार्तिक और विद्या बालन इन दिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. विद्या बालन की वापसी से फैंस बहुत खुश हो गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक्टर्स को बहुत तगड़ी फीस दी है और सबसे ज्यादा पैसा कार्तिक आर्यन ने लिया है.

इतनी ली है फीस
लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 3 के लिए सबसे ज्यादा फीस मिली है. उन्हें 45-50 करोड़ फीस मिली है. वहीं विद्या बालन की फीस की बात की जाए तो उन्हें 8-10 करोड़ मिले हैं और माधुरी दीक्षित को 5-8 करोड़ फीस मिली है. जो कार्तिक की तुलना में छह गुना कम है. वहीं तृप्ति डिमरी की फीस की बात करें तो ये सबसे कम है. उन्हें सिर्फ 80 लाख फीस दी गई है. एनिमल की सक्सेस के बाद से उनकी फीस काफी बढ़ गई है. बता दें भूल भुलैया के दूसरे पार्ट में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं थीं.

सिंघम अगेन से होगा क्लैश
भूल भुलैया 3 का क्लैश रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से होने वाला है. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की है और दोनों की अपनी फैन फॉलोइंग है. सिंघम अगेन के ट्रेलर को भी ऑडियंस से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है. ये अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है. क्लैश का दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर असर जरूर पड़ने वाला है. अब देखना होगा कौन-सी फिल्म कलेक्शन के मामले में बाजी मारती है.  

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Weather Update | 2006 Mumbai Local Train Blast Case | Parliament Monsoon Session