ध्यान रहे भूल भुलैया 3 देखते समय गलती से मत उठ जाना सीट से, कार्तिक आर्यन की फिल्म में होंगे दो क्लाइमेक्स

भूल भुलैया 3 का नया ट्रेलर सभी को चौंका देने वाला रहा है और इसने साबित किया है कि यह साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म क्यों है. ट्रेलर ने जबरदस्त हलचल मचाई है और इसे सिर्फ 24 घंटे में 155 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भूल भुलैया 3 में हैं दो क्लाइमेक्स, अनीस बज्मी ने किया बड़ा खुलासा!
नई दिल्ली:

भूल भुलैया 3 का नया ट्रेलर सभी को चौंका देने वाला रहा है और इसने साबित किया है कि यह साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म क्यों है. ट्रेलर ने जबरदस्त हलचल मचाई है और इसे सिर्फ 24 घंटे में 155 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है. फिल्म को लेकर जैसे-जैसे एक्साइटमेंट पढ़ रहा है, फिल्म के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग कहानियां भी सामने आती जा रही हैं. जैसे की कास्ट को एंडिंग नहीं पता थी और डायरेक्टर अनीश बज्मी ने फिल्म के लिए दो अलग एंडिंग शूट की हैं.

एक हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने कहा है, "लोग सरप्राइस हो जाएंगे और सोचेंगे, 'ओ माय गॉड!' हमने एक अच्छी और खूबसूरत फिल्म बनाने की कोशिश की है. इसके लिए, हमने दो अलग-अलग एंडिंग शूट किए हैं, और प्रोडक्शन टीम के लोगों को भी नहीं पता कि मैं कौन सी एंडिंग चुनने वाला हूं. ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को रूह बाबा के रूप में वापस दिखाया गया है, जिसमें ओजी मंजुलिका, विद्या बालन भी शामिल हैं और रूह बाबा के साथ भिड़ती हैं. कास्ट में त्रिप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य शामिल हैं.

Advertisement

कास्ट के बारे में डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म को सिर्फ प्री-क्लाइमेक्स तक ही देखा है. वह कहते हैं, "सिर्फ मैं और टीम के तीन दूसरे मेंबर्स ही असल एंडिंग के बारे में जानते हैं. हमने दो क्लाइमेक्स शूट किए है, और टीम को यह भी नहीं पता था कि ऐसा क्यों किया गया. शुरू में, हमने फाइनल क्लाइमेक्स शूट किया, लेकिन बाद में मैंने टीम को फिर से बुलाया और कहा, 'मज़ा नहीं आ रहा है, फिर से करेंगे'. टीम को लगा कि यह ज़रूरी है, लेकिन असल में, यह सिर्फ़ एंडिंग को उनसे सीक्रेट रखने के लिए था."

Advertisement

डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने स्क्रिप्ट के आखिरी 15 पेज एक्टर्स को नहीं दिए क्योंकि वह दर्शकों और एक्टर दोनों के लिए रहस्य पैदा करना चाहते थे. उन्होंने दोनों एंडिंग को शूट करते समय सिर्फ क्रू के एक छोटे ग्रुप को ही सेट पर रहने की इजाजत दी थी. कार्तिक आर्यन हिट फिल्म भूल भुलैया 2 में फिर से रूह बाबा का किरदार निभाएंगे. उनके साथ तृप्ति डिमरी भी होंगी, साथ ही ओरिजनल मंजुलिका, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी होंगी. कहना होगा की अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस, यह मच अवेटेड फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी सीरीज़ की विरासत को जारी रखने वाली है. हॉरर और ह्यूमर से भरी दिवाली के लिए तैयार हो जाइए! और भी रोमांचक अपडेट के लिए बने रहिए! भूल भुलैया 3 इस दिवाली 1 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV