Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन का सिनेमाघरों में जलवा बरकरार, भूल भुलैया 3 ने कमाए इतने करोड़

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार दिख रहा है. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म अपने मंडे टेस्ट में पास हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन का सिनेमाघरों में जलवा बरकरार
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार दिख रहा है. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म अपने मंडे टेस्ट में पास हो गई. इतना ही नहीं भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने इंडिया में चार दिन में 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. चौथे दिन भूल भुलैया 3 ने 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का बजट 128 करोड़ रुपये के पार हो गया है. 

चौथे दिन के कलेक्शन को मिलाकर, भूल भुलैया 3 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की गति को देखते हुए, यह आसानी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. भूल भुलैया 3 के हर दिन के कलेक्शन पर एक नज़र डालें:

पहला दिन: 36.60 करोड़
दूसरा दिन: 38.40 करोड़
तीसरा दिन: 35.20 करोड़
चौथा दिन: 17.80 करोड़

कुल: 128 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन अभिनीत यह फिल्म 150 करोड़ के बजट पर बनी है. इस के मुकाबले, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 128 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में देखा जाए तो कार्तिक आर्यन की फिल्म कुल बजट का 85.46% पहले ही वसूल हो चुका है. वहीं भूल भुलैया 3 अपने पांचवें दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. हालांकि यह फिल्म अनुमानित आंकड़े हैं. भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 1 नवंबर को रिलीज हुई है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को आकाश कौशिक ने लिखा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter