Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: वीकेंड के बाद फीकी पड़ी रूह बाबा की चमक, भूल भुलैया 3 ने चौथे दिन की इतनी कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन यानी वीकेंड खत्म होते ही भूल भुलैया 3 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है. चौथे दिन फिल्म की कमाई बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: वीकेंड के बाद फीकी पड़ी रूह बाबा की चमक
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 लगातार चर्चा में बनी हुई है. एक्टर के बार फिर से पर्दे पर रूह बाबा बन लौटे हैं. भूल भुलैया 3 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. यह वजह है कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. लेकिन चौथे दिन यानी वीकेंड खत्म होते ही भूल भुलैया 3 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है. चौथे दिन फिल्म की कमाई बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

अब तक के मिल रहे ताजा आंकड़ों के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने अपने चौथे दिन 8-10 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन भूल भुलैया 3 ने 35.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 55.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.

भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 1 नवंबर को रिलीज हुई है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को आकाश कौशिक ने लिखा है. आपको बता दें कि भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और सलमान खान जैसे कलाकारों ने काम किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर Robert Vadra ने क्या कुछ कहा? | NDTV India