Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन ने की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग, भूल भुलैया 3 ने कमाए इतने करोड़

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. इस फिल्म में पहले  बार उनके साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: भूल भुलैया 3 ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. इस फिल्म में पहले  बार उनके साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए हैं. रिलीज से पहले भूल भुलैया 3 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों को खूब प्यार मिला था. इन सबके बीच अब भूल भुलैया 3 के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसमें कार्तिक आर्यन की फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलती दिखाई दे रही है. 

वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने पहले दिन करीब 26 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के अभी अनुमानित आंकड़े हैं. आपको बता दें कि  भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और सलमान खान जैसे कलाकारों ने काम किया है. 

वहीं बात करें फिल्म भूल भुलैया 3 की तो मंजुलिका के रोल में विद्या बालन एक बार फिर से दमदार दिख रही हैं. इतने साल बाद भी उन्होंने मंजुलिका के एक्सप्रेशन को दिखने और उसकी तरह एक्टिंग करने में कोई कम नहीं की है. भूल भुलैया 3 टुकड़ों में काफी अच्छी है. विद्या बालन मंजुलिका के रोल में पूरी फिल्म में भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं कौआ बिरयानी और चेक वाला सीन काफी मजेदार है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को देखने को लिए आपको लॉजिक घर रखकर जाना होगा और सिनेमाघरों में बिना सोचे-समझे फिल्म देखनी होगी तो शायद यह फिल्म आपके दिल में उतर सकती है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration से पहले America में क्यों लगी Emergency? Trump भी थे परेशान!