Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन ने फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, चौथे हफ्ते इतने करोड़ के पार हुई 'भूल भुलैया 2'

अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही है. फिल्म ने ट्रेड एनालिस्ट्स की भविष्यवाणी को भी सच कर दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्म भूल भुलैया 2
नई दिल्ली:

अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही है. फिल्म ने ट्रेड एनालिस्ट्स की भविष्यवाणी को भी सच कर दिखाया है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म भूल भुलैया 2 को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं. अपने 27 दिनों में फिल्म ने न केवल शानदार कमाई की है, बल्कि रिकॉर्ड भी बनाए हैं. दर्शक फिल्म को पहले दिन से काफी पसंद कर रहे हैं. 

बात करें फिल्म की चौथे हफ्ते की कमाई की तो इस फिल्म ने अब कुल मिलाकर 175.02 की कमाई कर ली है। फिल्म भूल भुलैया 2 ने अपने चौथे हफ्ते के शुक्रवार में 1.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.01 और रविवार को 3.45 रुपये की कमाई की. फिल्म ने वीकडेज पर भी दर्शकों के दिलों को खूब जीता है. फिल्म भूल भुलैया 2 न चौथे हफ्ते के सोमवार में 1.30 , मंगलवार को 1.29 और बुधवार को 1.26 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

अपने पहले हफ्ते फिल्म भूल भुलैया 2 ने 92.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते फिल्म ने 49.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अपने तीसरे हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई 21.4 करोड़ रुपये रही थी. आपको बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 2 पिछले महीने 20 तारीख को रिलीज हुई थी. इस फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?