Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: हर दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही है कार्तिक आर्यन की फिल्म, तीसरे हफ्ते भी दिखा 'भूल भुलैया 2' का जलवा

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) हर दिन अपनी उम्मीद पर खरी उतर रही है. इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म भूल भुलैया 2
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) हर दिन अपनी उम्मीद पर खरी उतर रही है. इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन भूल भुलैया 2 को लेकर दर्शकों और कार्तिक आर्यन के फैंस के बीच क्रेज कम होने के नाम नहीं ले रहा है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस ( (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) पर कुल 175 करोड़ की कमाई करेगी. तीसरे हफ्ते भी कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने धुंआधार कमाई की है.

इसके साथ ही इस फिल्म ने कुल 161 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म भूल भुलैया 2 ने अपने तीसरे हफ्ते 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वीकेंड के अलावा वीक डेज में भी इस फिल्म को दर्शकों को प्यार मिल रहा है. अपने तीसरे हफ्ते में फिल्म भूल भुलैया 2 ने शुक्रवार को 2.81 करोड़, शनिवार को 4.55 करोड़ और रविवार को 5.71 करोड़ रुपये की कमाई की.

Advertisement

बात करें वीक डेज की तो सोमवार को यह फिल्म 2.25 और मंगलवार को 2.16 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रही. जिसके बाद अब फिल्म भूल भुलैया 2 की कुल कमाई 161.34 करोड़ रुपये को गई है. अब यह फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हो गई है. आपको बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 2 पिछले महीने 20 तारीख को रिलीज हुई थी. इस फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Sector 32 Dumping Yard Fire से मचा हड़कंप! कैसे लगी आग जिसे Fire Fighters नहीं कर पा रहे काबू