ओटीटी पर रिलीज होने के बाद भी अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiyaa 2 OTT Release) बॉक्स ऑफिस पर रोकने के नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने चार हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अभ अपने 5वें हफ्ते में है. बावजूद इसके फिल्म भूल भुलैया 2 को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने 5वें हफ्ते भी कमाई कर रही हैं. अब भी कार्तिक आर्यन की यह फिल्म करोड़ों रुपये कमा रही है.
बात करें फिल्म भूल भुलैया 2 के पांचवे हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पांचवें हफ्ते के वीकेंड में शानदार कमाई की है. पांचवे हफ्ते के पहले शुक्रवार को फिल्म भूल भुलैया 2 ने 1.15 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.02 करोड़ और रविवार को 2.51 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही अब इस फिल्म की कुल कमाई अकेले भारत में 181.82 करोड़ रुपये हो गई है.
ओटीटी पर भी रिलीज करने के बाद भी फिल्म भूल भुलैया 2 की कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म भूल भुलैया 2 इस महीने 19 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 ने अपने चौथे हफ्ते 13 करोड़ रुपये की कमाई की,जो कि उम्मीद से काफी ज्यादा थी.
पहले हफ्ते फिल्म भूल भुलैया 2 ने 92.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते फिल्म ने 49.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अपने तीसरे हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई 21.4 करोड़ रुपये रही थी. अब भूल भुलैया 2 ने अपने चौथे हफ्ते 13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म भूल भुलैया 2 पिछले महीने 20 अप्रैल को रिलीज हुई थी.