बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) लगातार बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. भूल भुलैया 2 में दर्शक उनकी एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म भूल भुलैया 2 को रिलीज हुई 24 दिन हो चुके हैं. लेकिन इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है.
फिल्म भूल भुलैया 2 अपने चौथे हफ्ते में चल रही है. बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म भूल भुलैया 2 ने अपने चौथे के शनिवार को 3.01 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अब तक 167.72 करोड़ रुपये की भी कमाई कर चुकी है. अपने पहले हफ्ते फिल्म भूल भुलैया 2 ने 92.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इसके बाद दूसरे हफ्ते फिल्म ने 49.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अपने तीसरे हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई 21.4 करोड़ रुपये रही थी. चौथे हफ्ते के शुक्रवार में फिल्म भूल भुलैया 2 ने 1.56 करोड़ रुपये की कमाई थी, जबकि शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. चौथे हफ्ते के शनिवार को फिल्म ने 3.01 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म भूल भुलैया 2 का अब कुल कलेक्शन 167.72 करोड़ रुपये हो गया है.
आपको बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 2 पिछले महीने 20 तारीख को रिलीज हुई थी. इस फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है.