Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: इस साल की चौथी बड़ी फिल्म बनी 'भूल भुलैया 2', कार्तिक आर्यन की फिल्म ने छूआ ये जादुईं आंकड़ा

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म भूल भुलैया 2 रोजाना शानदार कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फिल्म भूल भुलैया 2
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म भूल भुलैया 2 रोजाना शानदार कमाई कर रही है. अब कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर पार कर लिया है. फिल्म भूल भुलैया 2 पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

पहले दिन कार्तिक आर्यन की यह फिल्म उम्मीद से ज्यादा कमाई कर रही है. फिल्म भूल भुलैया 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. तीनों हफ्तों में इस फिल्म ने शानदार कमाई की है. अपने तीसरे वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जिसके साथ ही फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने रविवार तक कुल 154. 82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

इसके साथ ही फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की चौथी तीसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले फिल्म आरआरआर, द कश्मीर फाइल्स और केजीएफ चैप्टर 2 ने अपने तीसरे वीकेंड इतनी कमाई की थी. फिल्म भूल भुलैया 2 पिछले महीने 20 तारीख को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के ओपनिंग डे पर उम्मीद जताई जा रही थी कि यह फिल्म 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन फिल्म भूल भुलैया 2 उम्मीद से काफी ऊपर निकली.

इस फिल्म ने अपने पहले दिन 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. आपको बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत