क्रिकेट मैच बनी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग, बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों को मिल रही है कांटे की टक्कर

Bhool Bhulaiya 3 and Singham Again advance booking:इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 2024 का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है. इस साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3, दोनों एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhool Bhulaiya 3 and Singham Again advance booking
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiya 3 and Singham Again advance booking:इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 2024 का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है. इस साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3, दोनों एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. स्क्रीन स्पेस को लेकर चल रही जंग की वजह से सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग देरी से शुरू हुई है. मंगलवार को इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हुई, जिसमें सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3, दोनों ही फिल्में एडवांस बुकिंग में एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हुई दिखाई दी हैं. 

इस बात का दावा खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर आंकड़े शेयर किए हैं. इन आंकड़ों को देख आप भी साफ कह सकते हैं कि अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. केआरके अक्सर फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'फिल्म सिंघम अगेन की 5,337 शो के लिए एडवांस बुकिंग शुरू! मंगलवार शाम तक 2.12 करोड़ रुपये के टिकट बिके! वहीं फिल्म भूल भुलैया 3 की 5079 शो के लिए एडवांस बुकिंग शुरू! मंगलवार शाम तक 3.01 करोड़ रुपये के टिकट बिके! अगर केआरके के पोस्ट को सही मानें तो सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बीच कांटे की टक्कर दे हैं. दोनों ही फिल्मों के पांच हजार से ज्यादा टिकट बिक गए हैं जिनके आकंड़े आसपास ही हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Golden Temple में सुखबीर सिंह की हत्या की कोशिश, Viral Video