लोगों के दिलों को पर छाया दर्दभरा भोजपुरी गाना 'जा अब पलट के देखब ना', मिले इतने मिलियन व्यूज

भोजपुरी संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायकी से धमाल मचा रहे पॉपुलर सिंगर-एक्टर नीलकमल सिंह, चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और पॉपुलर गायिका प्रियंका सिंह पहली बार एक साथ दर्दभरा विडियो सांग 'जा अब पलट के देखब ना' लेकर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोगों के दिलों को पर छाया दर्दभरा भोजपुरी गाना 'जा अब पलट के देखब ना'
नई दिल्ली:

भोजपुरी संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायकी से धमाल मचा रहे पॉपुलर सिंगर-एक्टर नीलकमल सिंह, चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और पॉपुलर गायिका प्रियंका सिंह पहली बार एक साथ दर्दभरा विडियो सांग 'जा अब पलट के देखब ना' लेकर आए थे. ये म्यूज़िक वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. ये सैड सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो गया था और इसे अब तक लाखों व्यूज मिल रहे हैं. जी हां आपने सही सुना है. इस वीडियो सॉंग को अब तक 51 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और इसे 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

इस गाने में नीलकमल सिंह और काजल राघवानी एक दूसरे से नाराज नजर आ रहे हैं. लगता है कि दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई है और एक दूसरे से कह रहे हैं- 'जा अब पलट के तेरी ओर नहीं देखेंगे'. इस गाने को भव्य लोकेशन पर फिल्माया गया था. इस सेड सॉंग के पोस्टर में भी नीलकमल सिंह और काजल राघवानी एक दूसरे से मुंह मोड़े हुए नजर आ रहे थे. गाने को 18 अप्रैल 2021 को रिलीज किया गया था.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत इस दर्द भरे गीत को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गीत के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि संगीत राज गाजीपुरी का है. इसके अरेंजर मोहित मौर्या हैं. गाने का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है. इस के वीडियो निर्देशक रवि पंडित और कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं. इसके एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन इंचार्ज पंकज सोनी हैं.

Featured Video Of The Day
Maulana Madani Statement: जिहाद पर आर-पार, हुआ पक्का इलाज! | Imran Khan Death Rumor | Syed Suhail