टीवी पर आने वाली है बहू और सास की एक अलग तरह की कहानी, फिल्म देख आप भी कहेंगे- क्योंकि हर एक सास जरूरी होती है

इस फ़िल्म की खासियत इसकी हास्य से भरपूर, दिल को छू लेने वाली और अनोखी कहानी है, जिसमें पारिवारिक रिश्तों को मजेदार और भावनात्मक ढंग से दर्शाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी पर आने वाली है बहू और सास की एक अलग तरह की कहानी
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक और विशेष तोहफा लेकर आ रहा है फीलमची भोजपुरी चैनल. अपने 5 साल पूरे होने पर '5 साल - महा धमाल' सेलिब्रेशन के तहत फीलमची ने तीसरी खुद की ओरिजिनल फिल्म ‘क्योंकि... हर एक सास जरूरी होती है' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 26 अप्रैल को एक्सक्लूसिवली फीलमची भोजपुरी पर होगा. इस फ़िल्म की खासियत इसकी हास्य से भरपूर, दिल को छू लेने वाली और अनोखी कहानी है, जिसमें पारिवारिक रिश्तों को मजेदार और भावनात्मक ढंग से दर्शाया गया है. इससे पहले फीलमची की दो ओरिजिनल हिट फिल्मों‘सास कमाल, बहू धमाल' और ‘बड़की भाभी' ने भोजपुरी दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और दर्शकों की पसंदीदा सूची में जगह बनाई है.

‘क्योंकि... हर एक सास जरूरी होती है' की कहानी ‘मौसम' नाम की पढ़ी-लिखी और समझदार बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सास ‘धनेश्वरी' चालाक और असुरक्षित प्रवृत्ति की है. मौसम अक्सर अपनी दादी सास की तस्वीर से मन की बातें करती है, लेकिन एक दिन दादी सास की आत्मा प्रकट होकर मौसम के शरीर में प्रवेश कर जाती है. उनका ‘सास धर्म' अधूरा रह गया था, जिसे अब वे पूरा करना चाहती हैं अपनी बहू के ज़रिए! कहानी में हास्य, भावनाएं और रिश्तों की गहराई इतनी सहजता से बुनी गई है कि हर दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करेगा.

फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभा रही हैं अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया, जिनके अभिनय ने किरदारों को जीवंत बना दिया है. साथ ही इस फिल्म में वरिष्ठ कलाकार जे. नीलम भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. लाडो मधेसिया ने कहा, “फीलमची पर बनी हर फिल्म कुछ नया लेकर आती है. यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सोच बदलने की एक कोशिश है. ‘क्यूोंकि... हर एक सास जरूरी होती है' हर घर के लिए एक हँसी-खुशी का अनुभव है.”

Advertisement

वहीं जे. नीलम ने कहा, “यह फिल्म महिलाओं के आपसी रिश्तों को नए दृष्टिकोण से देखने और समझने की कोशिश है. मुझे गर्व है कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं.” फिल्म के साथ-साथ फीलमची पर ‘क्यूोंकि हर एक सास प्रतियोगिता' के विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी, जिसमें देशभर से लाखों प्रविष्टियां आई हैं. प्रतियोगिता में लोगों ने अपने मजेदार वीडियो के ज़रिए बताया कि उनके हिसाब से उनकी सास क्यों खास हैं. ये वीडियो फिल्म के दौरान ऑन-एयर किए जाएंगे, जो दर्शकों को हंसी और भावनाओं से भर देंगे. तो तैयार हो जाइए 26 अप्रैल को इस अनोखे पारिवारिक मनोरंजन के लिए, सिर्फ फीलमची भोजपुरी पर.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: India का एक्शन देख कर क्यों घबराया Pakistan? | Khabron Ki Khabar