Bhojpuri Actors Holi Celebration: आम्रपाली संग होली खेलेंगे निरहुआ, रानी चटर्जी भी करेंगी डांस, भोजपुरी सितारों की ऐसी होगी होली- देखें वीडियो

Bhojpuri Actors Holi Celebration: होली का तैयार आने वाला है और लोगों ने इसे सेलिब्रेट करने की पूरी तैयारी कर ली है. भोजपुरी इंडस्ट्री इस बार साथ में सेलिब्रेट करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhojpuri Actors Holi Celebration: आम्रपाली संग होली खेलेंगे निरहुआ, ऐसे मनेगा जश्न
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री हर त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाती है. इस साल होली का त्योहार मनाने का भी सभी ने प्रोग्राम बना लिया है. होली के मौके पर आम्रपाली दुबे, निरहुआ, रानी चटर्जी समेत सभी कलाकार साथ आने वाले हैं और साथ में रंगों का त्योहार मनाएंगे. 14 मार्च को होली के दिन भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलिब्रेशन का प्रोग्राम आने वाला है. जिसका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार की होली शानदार होगी.

आम्रपाली संग होली मनाएंगे निरहुआ

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो निरहुआ के साथ होली खेलते हुए ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वहीं रानी चटर्जी भी अपने लटको-झटको से होली के सेलिब्रेशन में चार चांद लगा रही हैं. होली सेलिब्रेशन का ये वीडियो देखकर लोग बहुत खुश हो गए हैं और इसके टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

कब टेलीकास्ट होगा शो
रंभा साहनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जरूर देखीं, हम मिलब आपसे पहिला बेर, हमरा गांव वाली पारिवारिक होली में जहां हमरा घर मे नयकी बहू के स्वागत में जमी होली के रंग, भोजपुरी सिनेमा चैनल के संग. 14 मार्च शुक्रवार, सुबह 10 बजे और शाम 7 बजे. इस प्रोग्राम में कई भोजपुरी सेलेब्स परफॉर्म भी करने वाले हैं.

Advertisement

फैंस हुई खुश
इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हम तो जरूर देखेंगे. वहीं दूसरे ने लिखा- हैप्पी होली एडवांस में. एक ने लिखा- अब आएगा मजा, टाइम कर लिया है नोट. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं. आम्रपाली और निरहुआ की बात करें तो इन दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. उनकी जब भी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो उसे लेकर लोगों में क्रेज पहले ही बढ़ जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Ghaziabad में खुलेआम फायरिंग नाली को लेकर 2 गुटों में लड़ाई | News Headquarters