1 मिनट के लिए हंसी बंद नहीं होने देती ये फिल्म, 60 लाख के बजट में कमा डाले थे 8 करोड़ रुपये

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो कम बजट में बनकर भी दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. कुछ लोग फिल्मों में एक्शन पसंद करते हैं, तो कुछ को कहानी या कॉमेडी भाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1 मिनट के लिए हंसी बंद नहीं होने देती ये फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो कम बजट में बनकर भी दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. कुछ लोग फिल्मों में एक्शन पसंद करते हैं, तो कुछ को कहानी या कॉमेडी भाती है. आज हम आपको ऐसी ही एक बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बजट एक करोड़ रुपये से भी कम था, लेकिन इसने सिनेमाघरों में शानदार कमाई की. इस फिल्म का नाम है भेजा फ्राई. यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया.

भेजा फ्राई साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विनय पाठक, रजत कपूर, रणवीर शौरी, सारिका और मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. विनय पाठक की शानदार कॉमेडी ने दर्शकों को खूब हंसाया और उनकी एक्टिंग की तारीफें भी हुईं. इस फिल्म का निर्देशन सागर बल्लारी ने किया था. यह फिल्म 1998 में आई फ्रेंच फिल्म Dîner de Cons, Le का हिंदी रीमेक थी.

इस फिल्म का कुल बजट सिर्फ 60 लाख रुपये था, लेकिन इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8.98 करोड़ रुपये की कमाई की. भेजा फ्राई इतनी सफल रही कि साल 2011 में इसका दूसरा हिस्सा भेजा फ्राई 2 भी बनाया गया. इस सीक्वल में विनय पाठक के साथ मिनिषा लांबा और केके मेनन जैसे सितारे नजर आए. भेजा फ्राई 2 को भी दर्शकों ने खूब सराहा और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt