Thumkeshwari Song: ठुमके लगाने पर मजूबर कर देगा वरुण और कृति का गाना, 'भेड़िया' के नए गाने ने मचाया धमाल

फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा रहा है और अब शुक्रवार को फिल्म का गाना 'ठुमकेश्वरी' रिलीज किया गया, जिसका म्यूजिक फैंस को ठुमके लगाने पर मजबूर कर देगा. इस गाने में कृति सेनन कमाल के ठुमके लगाती दिख रही हैं, वहीं वरुण भी उनकी ताल से ताल मिला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ठुमके लगाने पर मजूबर कर देगा वरुण और कृति का गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' नवंबर में थियेटर्स में रिलीज को तैयार है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, हॉलीवुड के क्रिएचर वेयरवुल्फ पर बॉलीवुड में ये पहली फिल्म बनी है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा रहा है और अब शुक्रवार को फिल्म का गाना 'ठुमकेश्वरी' रिलीज किया गया, जिसका म्यूजिक फैंस को ठुमके लगाने पर मजबूर कर देगा. इस गाने में कृति सेनन कमाल के ठुमके लगाती दिख रही हैं, वहीं वरुण भी उनकी ताल से ताल मिला रहे हैं.

वरुण और कृति ने लगाए कमाल के ठुमके

अपने नए गाने 'ठुमकेश्वरी' का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा, पेश है साल का सबसे बड़ा ठुमका सॉन्ग! ठुमकेश्वरी के साथ झूमें. गाने में कृति इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं, हाई स्लिट शॉर्ट ड्रेस को साड़ी का लुक दिया गया है. गाने में कृति के डांस मूव्स सच में कमाल हैं. वहीं वरुण धवन रेड कुर्ते में नजर आते हैं और अपने डांस से गाने को एनर्जी से भर देते हैं.

25 नवंबर को रिलीज होगी भेड़िया

ठुमकेश्वरी गाने को सचिन-जिगर की जोड़ी के साथ, रश्मीत कौर और एश किंग ने गाया है. गाने का म्यूजिक भी सचिन-जिगर ने दिया है. दिग्गज गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के बोल लिखे हैं और मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने इसे कोरियोग्राफ किया है. बता दें कि फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म दिलवाले के बाद एक बार फिर कृति और वरुण की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी. अमर कौशिक ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान इसके प्रोड्यूसर हैं. 

सुनील शेट्टी एयरपोर्ट पर पत्नी माना के साथ फोटो खिंचवाते आए नजर

Featured Video Of The Day
Budget 2025 का सम्पूर्ण निचोड़, अर्थ जगत के सबसे बड़े दिग्गजों से समझिए बजट 2025 | Nirmala Sitharaman