12 साल चली लंबी शादी के बाद ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले चुकी हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल के तलाक की खबरों को सुनकर अधिकांश लोग हैरान भी हुए. इस तलाक के बाद दोनों का एक पुराना इंटरव्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस इंटरव्यू में ईशा देओल ने काफी खुलकर बताया था कि उनके पति को उनकी किस बात से दिक्कत हो रही है. इस इंटरव्यू में भरत तख्तानी भी मौजूद थे. उन्होंने अपनी पत्नी यानी कि ईशा देओल को इस इंटरव्यू में घरेलू कहा था. हालांकि बाद में उनकी तारीफ भी की थी.
ईशा की इस बात से भरत को थी दिक्कत
ईशा देओल और भरत तख्तानी का ये इंटरव्यू तकरीबन दस साल पुराना है. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका हाल सत्ते पे सत्ता मूवी की हेमा मालिनी जैसा है. जो सात कजिन्स के घर की बहु हैं. फिल्म फेयर को दिए इस इंटरव्यू में ईशा देओल ने ये भी कहा था कि उनके बढ़ते वजन से भरत तख्तानी परेशान हैं. वो नहीं चाहते कि ईशा देओल का वेट बढ़े. इसलिए दोनों बहुत जल्द अष्टांग योगा क्लासेज ज्वाइन करने वाले हैं. इस इंटरव्यू में ईशा देओल ने ये भी बताया था कि उनकी मम्मी हेमा मालिनी ने उन्हें बहुत से टिप्स दिए हैं. जिसमें सुबह जल्दी उठना, सास की मदद करना और डांस प्रेक्टिस जारी रखने की सीख भी शामिल है.
ईशा को कहा घरेलू
इसी इंटरव्यू में भरत तख्तानी भी शामिल थे. अपनी पत्नी के बारे में उन्होंने कहा कि वो काफी घरेलू किस्म की हैं. भरत तख्तानी ने कहा कि ईशा देओल खुद को अपने घर का बड़े बेटा समझती हैं. इसके बावजूद वो काफी घरेलू हैं और उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखती हैं. भरत तख्तानी ने ये भी कहा था कि वो बहुत फूडी हैं. लेकिन ईशा देओल को खाना बनाना नहीं आता. पर, उनकी पसंदीदा डिश बनाना ईशा देओल ने सीख ली.