Bhai Ka Birthday Teaser: अंतिम के नए गाने 'भाई का बर्थडे' का टीजर जारी, इस अंदाज में दिखे सलमान खान

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम' का नया गाना 'भाई का बर्थडे' (Bhai Ka Birthday) की झलकियां पेश की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bhai Ka Birthday Teaser: अंतिम के नए गाने 'भाई का बर्थडे' का टीजर जारी, इस अंदाज में दिखे सलमान खान
Bhai Ka Birthday Teaser: 'अंतिम' का नया गाना एक नवंबर को रिलीज होगा
नई दिल्ली:

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम' सुर्खियों में हैं. फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ गाने पर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज किये गए म्यूजिक नंबर 'विघ्नहर्ता' की अभूतपूर्व सफलता के बाद 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के निर्माता 'भाई का बर्थडे' (Bhai Ka Birthday) के साथ फिर से चार्ट पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. निर्माताओं ने आज गाने का टीजर रिलीज कर दिया है जो दमदार नजर आ रहा है. गाने को फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे आयुष शर्मा पर फिल्माया गया है जहां वह गिरोह के एक लीडर का जन्मदिन मना रहे हैं जिसका आयुष भी हिस्सा हैं और आयुष के देसी डांस मूव्स के साथ इस दिन को देसी अंदाज में मनाया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
IPS की बेटी गोल्ड स्मलिंग करते हुए कैसे पकड़ी गई? | Ranya Rao Arrest | Gold Smuggling