भाई दूज पर बहन श्वेता ने ऐसा क्या किया जो घूरने लगे अभिषेक बच्चन, तस्वीर हुई वायरल

दीवाली के बाद देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. आम से लेकर खास, सभी ने भाई-बहन के इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया है. बॉलीवुड के कई भाई-बहनों ने भाई दूज का त्योहार मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाई दूज पर बहन श्वेता ने ऐसा क्या किया जो घूरने लगे अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली:

दीवाली के बाद देशभर में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. आम से लेकर खास, सभी ने भाई-बहन के इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया है. बॉलीवुड के कई भाई-बहनों ने भाई दूज का त्योहार मनाया. साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को इस त्योहार की बधाई दी है. भाई दूज के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अभिनेता अपनी बहन को अलग तरह से घूरते हुए दिखाई दिए हैं. 

भाई अभिषेक बच्चन की इस तस्वीर खुद श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. श्वेता बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने परिवार के साथ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. श्वेता बच्चन के फैंस उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को खूब पसंद करते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई अभिषेक बच्चन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. 

तस्वीर के साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन को भाई दूज की बधाई दी. तस्वीर में श्वेता नियॉन कलर के सलवार-सूट में नजर आ रही हैं. वहीं अभिषेक बच्चन ने ब्लू कलर का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है. तस्वीर में श्वेता कहीं और देख रही हैं, जबकि भाई अभिषेक उन्हें घूरते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता बच्चन ने खास कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, 'क्या इंसान है, बस धूप और इंद्रधनुष, हैप्पी भाई दूज.' सोशल मीडिया पर श्वेता बच्चन की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिषेक बच्चन के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सारा अली खान ने जुहू में हुईं स्पॉट, पैपराजी को दिए फोटो पोज

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | गरबे पर मौलाना और बाबा के एक ही सुर! | Bharat Ki Baat Batata Hoon