अभिमन्यु दसानी ने वीडियो में दिखाए मार्शल आर्ट के करतब, Video देख रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड अभिनेता अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dasani) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह मार्शल आर्ट के करतब करते नजर आ रहें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिमन्यु दासानी ने मार्शल आर्ट वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

फिल्म 'मर्द को दर्द नही होता' से बॉलीवुड में इंट्री करने वाले अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) आजकल अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देते नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का काम बंद चल रहा है. वहीं वह अपने फिटनेस रूटीन को लेकर पाबंद हैं. अभिमन्यु अपने करियर के प्रति बहुत गंभीर हैं और यही वजह है कि, वह अपना रूटीन खराब नहीं करना चाहते हैं. उन्हें एक्शन बहुत पसंद है. जिसके लिए वह अपनी बॉडी फौलादी बनाना चाहते है, इसलिए अभिमन्यु दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं.

हाल ही में अभिमन्यु ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है. जो बहुत वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में अभिमन्यु मार्शल आर्ट के करतब करते दिखाई दें रहे हैं. अभिमन्यु, हवा में गजब की किक बॉक्सिंग और परफेक्ट तरीके से लैंडिंग कर रहे हैं, उन्हें देखकर लगता है. वह बॉलीवुड के यूथ आइकन एक्शन एक्टर से कम नही हैं. अभिमन्यु की मेहनत को इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है. अपने वर्कआउट वीडियो के साथ अभिमन्यु लिखते हैं "टाइम टू लेवल अप". 

बता दें, अभिमन्यु बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyshri) के बेटे हैं. अभिमन्यु ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म "मर्द को दर्द नही होता'' से की थी. जिसमें उनके एक्शन को काफी पसंद किया गया था. अभिमन्यु ने एक्शन हीरो की दुनिया में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं. इनकी साल 2021 में उनकी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. अभिमन्यु अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के साथ ' मीनाक्षी सुंदरेश्वर' , शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर ' निकम्मा' और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ 'आंख मिचौली' में नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS