भाग्यश्री ने बर्फीली वादियों में श्रीदेवी के गाने पर पति संग किया रोमांटिक डांस, देखें Video

भाग्यश्री (Bhagyashree Instagram) ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह पति हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) के साथ कश्मीर की हसीन वादियों में इश्क लड़ाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भाग्यश्री (Bhagyashree) का पति संग वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भाग्यश्री (Bhagyashree) इन दिनों कश्मीर के हसीन नजारों की फोटो और वीडियो अपने फैन्स के साथ लगातार शेयर कर रही हैं. 'मैंने प्यार किया' से सिनेमा प्रेमियों के दिलों में छा जाने वाली भाग्यश्री (Bhagyashree Instagram) ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह पति हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) के साथ कश्मीर की हसीन वादियों में इश्क लड़ाती नजर आ रही हैं. लेकिन भाग्यश्री ने पति को लेकर इस वीडियो में बहुत ही दिलचस्प खुलासा भी किया है. भाग्यश्री और हिमालय की इस केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है और फैन्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

'52 गज का दामन' की सिंगर रेणुका पंवार ने दी सलाह 'तेरा सरनेम मेरा नाम कर दे', Video हो गया वायरल

Advertisement

Monalisa ने 'तूने मारी एंट्रियां' गाने पर फ्रेंड के साथ कोलकाता में किया डांस, Video ने जीता फैंस का दिल

Advertisement

भाग्यश्री (Bhagyashree) ने पति के साथ इस रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह बहुत खूबसूरत था, इसलिए हमने यशजी की फिल्म 'चांदनी' के इस फेवरिट सॉन्ग को रिक्रिएट किया, जिसे श्रीदेवी और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था. दोनों ही मेरे फेवरिट कलाकार हैं, और मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं. पति को तब तक तंग किया जब तक वह इसे मेरे साथ करने के लिए तैयार नहीं हो गए. जब तक यह जिंदगी जी सकते हैं तब तक हर पल का लुत्फ उठाओ...क्या पता कल हो न हो...' इस तरह उन्होंने इन हसीन पलों को फैन्स के साथ शेयर किया है. भाग्यश्री जल्द ही प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आने वाली हैं. यह एक भव्य फिल्म है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article