भाग्यश्री से मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान सलमान खान करते थे फ्लर्ट
नई दिल्ली:
सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में आई थी. यह एक लवस्टोरी थी, जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म हिट हुई थी और पहली ही फिल्म से भाग्यश्री मशहूर हो गईं. हालांकि इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया. अब भाग्यश्री ने कमबैक किया है और हाल ही में पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि सलमान इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे काफी फ्लर्ट करते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वह भाग्यश्री के पास आते और उनके कानों में गाते दिल दिवाना, बिन सजना के माने ना. एक्ट्रेस को लगा कि सलमान उनसे फ्लर्ट करने लगे हैं. फिर सलमान उन्हें अकेले में ले जाते और फिर वहीं गाना उन्हें सुनाते.
Featured Video Of The Day
Iran के पास US Warships: Hezbollah और Houthis की 'Total War' की धमकी