Bhagavanth Kesari collection day 7: 'लियो' को टक्कर दे रहा है 63 साल का ये एक्टर, 'भगवंत केसरी' ने कमा डाले 100 करोड़ से ज्यादा

Bhagavanth Kesari collection day 7: पिछले हफ्ते लियो, गणपत, टाइगर नागेश्वर राव, घोस्ट और भगवंत केसरी रिलीज हुई. इनमें तलपती विजय की लियो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वहीं गणपत, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट का कमाई के मामले में बुरा हाल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bhagavanth Kesari collection day 7: 'लियो' को टक्कर दे रहा है 63 साल का ये एक्टर
नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते लियो, गणपत, टाइगर नागेश्वर राव, घोस्ट और भगवंत केसरी रिलीज हुई. इन फिल्मों में तलपती विजय की लियो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वहीं लेकिन गणपत, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट का कमाई के मामले में काफी बुरा हाल हुआ पड़ा है. हालांकि साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा की भगवंत केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. यह फिल्म अपने पहले दिन से जबरदस्त कमाई कर रही है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि भगवंत केसरी ने कमाई के मामले में गणपत, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट को कुचल दिया है.

एनबीके की फिल्म ने 7 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जबकि भगवंत केसरी ने इंडिया में 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने अपने सातवें दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि फिल्म ने मंगलवार को शानदार कमाई की है. भगवंत केसरी ने अपने छठे दिव मंगलवार को 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. अनिल रविपुडी द्वारा लिखित और निर्देशित, 'भगवंत केसरी' महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक एक्शन मनोरंजक फिल्म है. 

फिल्म की बात करें तो 19 अक्टूबर को रिलीज हुई भगवंत केसरी तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे अनिल रविपुड़ी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा के अलावा श्रीलीला, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के अलावा लियो को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता दिख रहा है. जबकि गणपत, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट को बुरी तरह से फ्लॉप कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping, Donald Trump का बिगड़ेगा सीन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | China