Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी भगवंत केसरी, फिल्म ने 11 दिनों में कमाए 130 करोड़

Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 11: इस दशहरा साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म भगवंत केसरी रिलीज हुई. रिलीज के बाद से यह फिल्म तूफान बनी हुई है. भगवंत केसरी दो हफ्ते बाद भी हर दिन शानदार कमाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी भगवंत केसरी
नई दिल्ली:

Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 11: इस दशहरा साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म भगवंत केसरी रिलीज हुई. रिलीज के बाद से यह फिल्म तूफान बनी हुई है. भगवंत केसरी दो हफ्ते बाद भी हर दिन शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में एनबीके के साथ श्रीलीला, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. भगवंत केसरी को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है. यह वजह है कि एनबीके की इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

भगवंत केसरी ने 11 दिनों में इंडिया में 65.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जबकि इस फिल्म ने पूरी दुनिया में अब तक 130.01 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि एनबीके की भगवंत केसरी आने वाले दिनों और भी शानदार कमाई कर सकती है. अनिल रविपुडी द्वारा लिखित और निर्देशित, 'भगवंत केसरी' महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक एक्शन मनोरंजक फिल्म है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि भगवंत केसरी ने कमाई के मामले में गणपत, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट को कुचल दिया है.

फिल्म की बात करें तो 19 अक्टूबर को रिलीज हुई भगवंत केसरी तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे अनिल रविपुड़ी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा के अलावा श्रीलीला, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के अलावा लियो को भी दर्शकों का खूब प्यार मिलता दिख रहा है. जबकि गणपत, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट को बुरी तरह से फ्लॉप कर दिया है. 
 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध