'भाबीजी घर पर हैं' में मनमोहन का चलेगा अफेयर तो हप्पू बनेगा कॉन्सटेबल, अपकमिंग ट्विस्ट देख फैंस की नहीं रुकेगी हंसी

ऐंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘, 'दूसरी मां' और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में अपकमिंग ट्विस्ट बेहद दिलचस्प होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐंड टीवी के शो में आएंगे मजेदार ट्विस्ट
नई दिल्ली:

एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी मां', ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में दर्शक कुछ नये ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने वाले हैं, जिसे देखकर फैंस हंसी से लोटपोट होने वाले हैं. वहीं इसमें सबसे मजेदार तो तब होगा जब विभूति एक बार फिर मनमोहन तिवारी के साथ मिलकर ड्रामा करेगा, जिसे देखकर आपकी हंसी छूटे बिनी नहीं रह पाएगी.  ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की बात करें तो पंडित रामफल की बात सुनकर अम्माजी को पता चलता है कि अंगूरी की जान को खतरा है. उसे बचाने के लिये मनमोहन तिवारी को दूसरी औरतों पर डोरे डालने होंगे और अंगूरी से ईर्ष्या करवानी होगी. इसके साथ ही, विभूति, टिल्लू, टीका और सक्सेना को ‘‘नॉटी गर्ल गैंग'' के बारे में पता चलता है, जो कि ऐसी लड़कियों का एक ग्रुप है, जो पैसा कमाने के लिये प्रभावशाली उद्योगपतियों का मनोरंजन करती हैं. जल्दी पैसा कमाने के लिये वे खुद की ‘‘नॉटी गर्ल गैंग'' बनाने का फैसला करते हैं और डेविड चाचा  को अपना मैनेजर बना लेते हैं. फिर तिवारी डेविड चाचा से इस गर्ल गैंग को उसके घर आने और अंगूरी को ईर्ष्या में डालने के लिये कहता है, ताकि उसकी जान बच सके. हालांकि, इससे बहुत सारी गड़बड़ियां हो जाती हैं.'' इन तीनों शो की कहानी में आया नया ट्विस्ट फैंस को हंसी से लोटपोट करने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत