भाबीजी घर पर हैं के विभूति नारायण मिश्रा की इस फिल्म के सामने फीकी हैं कल्कि 2898 एडी, पठान और जवान, इतनी तगड़ी IMDB रेटिंग

भाबीजी घर पर हैं सीरियल कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने अपनी खास पहचान बनाई है. शो में सभी कलाकार अनुभवी हैं और लंबे समय से दर्शकों को हंसा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाबीजी घर पर हैं के विभूति नारायण मिश्रा की इस फिल्म के सामने फीकी हैं कल्कि 2898 एडी
नई दिल्ली:

भाबीजी घर पर हैं सीरियल कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने अपनी खास पहचान बनाई है. शो में सभी कलाकार अनुभवी हैं और लंबे समय से दर्शकों को हंसा रहे हैं. कुछ ने तो टीवी से पहले फिल्मों में भी काम किया है. ऐसा ही एक किरदार है विभूति नारायण मिश्रा, जिसे आसिफ शेख निभाते हैं. आसिफ ने कई फिल्मों में अभिनय किया और अपनी छाप छोड़ी. 90 के दशक में उनकी एक फिल्म यारा दिलदारा आई थी, जिसकी रेटिंग इतनी शानदार है कि शाहरुख खान की जवान और पठान जैसी फिल्में भी इसके सामने फीकी पड़ जाती हैं.

यारा दिलदारा 1991 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आसिफ शेख के साथ अमजद खान, सईद जाफरी, कादर खान, रोहिणी और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. IMDb पर इस फिल्म को 8 की रेटिंग मिली है, जो शाहरुख की जवान (7) और पठान (5.8) से कहीं ज्यादा है. इतना ही नहीं, प्रभास की हालिया ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 AD, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की, उसकी रेटिंग 7.6 भी यारा दिलदारा से कम है.

Advertisement

यारा दिलदारा की कहानी एक अमीर लड़के की है, जो एक गरीब लड़की से प्यार कर बैठता है. वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन अपनी मां की सहमति के बिना रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहता. इस बीच, मोहल्ले के गुंडों की नजर उस लड़की पर पड़ जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि यह प्रेम कहानी कैसे पूरी होती है. आसिफ शेख ने यारा दिलदारा के अलावा पहेली, बॉम्बे टू गोवा, और दिल ने जिसे अपना कहा जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. इस तरह, आसिफ शेख की यह फिल्म न केवल उनकी अभिनय क्षमता को दर्शाती है, बल्कि 90 के दशक की एक यादगार कहानी के रूप में भी आज भी चर्चा में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Voter List जांच के फैसले पर क्यों उठ रहे सवाल? | NDTV Election Cafe