शादी में भाभीजी ने अपने सिंपल डांस से जीत लिया दिल, सादगी के दीवाने हुए सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- मजा आ गया

वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी के फंक्शन के दौरान एक महिला हरियाणवी गाने पर ऐसा जबरदस्त देसी डांस कर रही है कि देखने वाले फैन बन गए हैं. वहीं कुछ लोग तो इस महिला की तुलना डांसिंग क्वीन सपना चौधरी से भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरियाणवी गाने पर भाभी का डांस वायरल
नई दिल्ली:

हरियाणवी गाने की वाइब ही कुछ ऐसी होती है कि म्यूजिक शुरू होते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं, कमर हिलने लगती है और मन में डांस वाला लड्डू फूटने लगता है. इन गानों पर देसी स्टाइल वाला डांस खूब रास आता है. वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी के फंक्शन के दौरान एक महिला हरियाणवी गाने पर ऐसा जबरदस्त देसी डांस कर रही है कि देखने वाले फैन बन गए हैं. वहीं कुछ लोग तो इस महिला की तुलना डांसिंग क्वीन सपना चौधरी से भी कर रहे हैं.

हरियाणवी गाने पर डांस

वीडियो को पीहू यादव नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो किसी शादी के फंक्शन का लग रहा है. जहां डांस फ्लोर पर महिलाएं जमकर डांस कर रही हैं. इन सभी के बीच ऑफ व्हाइट कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहने एक महिला सिर पर पल्लू ओढे बड़े ही खूबसूरती से देसी अंदाज में हरियाणवी गाने पर नाचती दिखती है. कमर मटकाती तो कभी छलांग लगाती हुई वह बेहद खूबसूरती से डांस करती है.

फैन बने नेटिजन्स

वीडियो पर 1 लाख 51 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं और लाखों बार इसे देखा गया है. कमेंट करते हुए लोग इस महिला की तुलना डांसिंग क्वीन सपना चौधरी से कर रह हैं. कुछ लोग इस महिला के डांस को बहुत ही एलीगेंट बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वह कितनी खूबसूरती से अपने संस्कारों को निभाते हुए डांस कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer