भाभियों का डांस देखने जुटे गांव के लोग
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर दूल्हा -दुल्हन के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. यूजर्स भी वीडियो को काफी एंजॉय करते हैं. शादी में हंसी खुशी का माहौल होता है और दोस्त और परिवार के लोग डांस करते नजर आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी में आई दो भाभियों ने अपने डांस से धूम मचा दिया है. उनका डांस देखने पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए हैं. घुंघट में नजर आ रही इन भाभियों ने गजब का डांस किया है.
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires AT LOC | Digital Strike | IPL 2025 | PM Modi | Bhopal Gangrape