भाभियों ने घूंघट में किया ऐसा डांस, देखने के लिए लग गई गांववालों की भीड़- अब खूब देखा जा रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी में आई दो भाभियों ने अपने डांस से धूम मचा दिया है. उनका डांस देखने पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए हैं. घुंघट में नजर आ रही इन भाभियों ने गजब का डांस किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भाभियों का डांस देखने जुटे गांव के लोग
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर दूल्हा -दुल्हन के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. यूजर्स भी वीडियो को काफी एंजॉय करते हैं. शादी में हंसी खुशी का माहौल होता है और दोस्त और परिवार के लोग डांस करते नजर आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी में आई दो भाभियों ने अपने डांस से धूम मचा दिया है. उनका डांस देखने पूरे गांव के लोग इकट्ठे हो गए हैं. घुंघट में नजर आ रही इन भाभियों ने गजब का डांस किया है. 

Featured Video Of The Day
Trump Fires NSA Director: Joe Biden से वफादारी की सजा! Donald Trump ने NSA Director को किया बर्खास्त