Bell Bottom Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' ने वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

Bell Bottom Box Office Collection: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) ने बॉक्स ऑफिस (Bell Bottom Box Office Collection) पर चौथे दिन धमाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bell Bottom Box Office Collection Day 4: 'बेल बॉटम' की कमाई
नई दिल्ली:

Bell Bottom Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) जबरदस्त धूम मचा रही है. बड़े अर्से बाद कोई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है और सभी की नजर उनकी कमाई पर लगी हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस (Bell Bottom Box Office Collection) पर काफी अच्छा कमाल कर रही है. फिल्म ने वीकेंड पर यानी चौथे दिन भी काफी अच्छी कमाई की है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुमान के मुताबिक, अक्षय की फिल्म ने चौथे दिन करीब 4.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस लिहाज से फिल्म बहुत अच्छा खासा कमा रही है. 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) ने 3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में काफी इजाफा भी हुआ है. जहां शनिवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रविवार को फिल्म ने 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कोरोना काल में काफी अच्छी कमाई मानी जा रही है. पिछले चार दिनों में फिल्म ने कुल 12.75 करोड़ रुपये की कमाई करली है. इस लिहाजे से फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्त के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर नजर आ रही हैं.

बता दें कि बेल बॉटम' (Bell Bottom) की स्टोरी रॉ एजेंट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की है. फिल्म की कहानी प्लेन हाइजैक को लेकर बुनी गई है. जिसमें 210 लोगों की जान बचानी है. इस तरह अक्षय कुमार इस मिशन को अंजाम देते हैं. फिल्म 1980 के दशक में रची गई है और तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को भी फिल्म में पेश किया गया है. इस तरह फिल्म में ढेर सारे कैरेक्टर आते हैं, और कहानी चलती रहती है. लेकिन पूरा फोकस अक्षय कुमार पर रहता है. यह एक अक्षय कुमार स्टाइल एंटरटेनर है, जो कई खामियों के बावजूद अक्षय कुमार के फैन्स को पसंद आ सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Team India Coach Gautam Gambhir का टीम को संदेश, अब Domestic नहीं तो Test में जगह नहीं