सिकंदर से पहले देख लें Salman Khan की 12 फिल्मों के धांसू एंट्री सीन, सच्चे फैन होंगे तो बजाएंगे सीटी

सलमान खान के एंट्री सीन यानी कि फिल्म में उनके आने के सीन्स भी शामिल हैं. जिसे खास बनाने के लिए डायरेक्टर अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. उनकी मूवी सिकंदर से भी फैन्स को कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर से पहले देख लें सलमान खान की 12 फिल्मों के धांसू एंट्री सीन
नई दिल्ली:

फैन्स के लिए सलमान खान (Salman Khan) की मूवी देखने जाने का मतलब सिर्फ स्टोरी या एक्टिंग देखना नहीं होता. बल्कि उनके हार्ड कोर फैन्स को इंप्रेस करता है उनका स्वैग. फिल्म में दिखी उनकी स्टाइल. और, हर वो डायलोग जिसे दबंग अंदाज में बोलकर सलमान खान अपने फैन्स को इंप्रेस करते हैं. इसी लिस्ट में सलमान खान के एंट्री सीन यानी कि फिल्म में उनके आने के सीन्स भी शामिल हैं. जिसे खास बनाने के लिए डायरेक्टर अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. उनकी मूवी सिकंदर से भी फैन्स को कुछ ऐसी ही उम्मीद होगी. लेकिन उससे पहले उनकी कुछ पुरानी फिल्मों में उनके एंट्री सीन देख लीजिए.

सलमान खान के धांसू एंट्री सीन

When BHAI was BHAI-ing
byu/RADHE69SPECTER inBollyBlindsNGossip

रेडिट पर बॉली बिंदास एंड गॉसिप ने सलमान खान की कुछ फिल्मों के एंट्री सीन शेयर किए हैं. इस क्लिप में भाईजान की करीब 12 मूवी के अलग अलग सीन्स को लिया गया है. जिसमें से कुछ फिल्मों में उनकी एंट्री के सीन है तो कुछ किसी सीक्वेंस में उनकी एंट्री दिखा रहे हैं. क्लिप में तेरे नाम, सुल्तान, बजरंगी भाईजान, दबंग, रेस, ट्यूबलाइट, एक था टाइगर जैसी मूवीज के सीन्स को दिखाया गया है. इस वीडियो को देखकर सलमान खान के फैन्स फिर उनकी पुरानी फिल्मों की यादें ताजा कर सकते हैं. 

अब सिकंदर का इंतजार

सलमान खान के अलग अलग रूपों को देख चुके फैन्स अब सिकंदर मूवी का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने के लिए प्रस्तावित है. जिसकी डेट तय हुई है 28 मार्च 2025. फिल्म को डायरेक्ट कर हैं. साउथ इंडिया के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला. इस फिल्म के लिए माना जा रहा है कि ये भी एक्शन और सलमान खान के स्वैग से भरपूर फिल्म होगी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines of The Day: New Delhi Railway Station Stampede | Pune Bus Rape Case