Sikandar Salman Khan: सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान के को-स्टार का बड़ा बयान, बोले- किस्मत का नहीं, सब...

Sikandar Salman Khan: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले भाईजान के को-स्टार ने बड़ा कमेंट बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Salman Khan: सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान के को-एक्टर ने कही ये बात
नई दिल्ली:

सिकंदर सलमान खान (Sikandar Salman Khan) देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वे न सिर्फ अपनी ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी दरियादिली और दूसरों की मदद करने की आदत भी लोगों को खूब पसंद आती है. सलमान खान उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता हासिल की है। न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि उनके को-स्टार्स भी इस बात से सहमत हैं. अभिनेता आदि ईरानी, जिन्होंने साल 2001 में आई फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा की थी, ने कहा, 'किस्मत का नहीं, सब मेहनत का खेल है. बहुत मेहनत की है सलमान ने, इसी वजह से वह आज सलमान खान हैं. लोग उन्हें पसंद करते हैं, वह बहुत इंटेलिजेंट भी हैं.'

सलमान खान की बेजोड़ स्टारडम और लोकप्रियता किसी भी बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से परे है. उनका आइकॉनिक स्टेटस और लोगों के बीच जबरदस्त फैनबेस इस बात का प्रमाण है कि उनकी लोकप्रियता कभी कम नहीं होती. अब सभी की नजरें उनकी आगामी फिल्म सिकंदर पर टिकी हैं, जो इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी.

Advertisement

फिल्म सिकंदर की रिलीज को लेकर सिनेमाघरों के प्रदर्शकों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 2025 की ईद पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar Encounter News: अमृतसर एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी | Punjab News