शाहरुख खान से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने भी किया था लुंगी डांस, यकीन ना हो तो देख डालिए ये वीडियो

शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म का गाना लुंगी डांस सुपरहिट साबित हुआ था. पर क्या आपको पता है शाहरुख से कई पहले मिथुन चक्रवर्ती लुंगी पहनकर डांस कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने भी किया था लुंगी डांस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान का हर फिल्म में स्टाइल निराला होता है. वो अपनी एक्टिंग से तो फैंस का दिल जीत ही लेते हैं साथ ही हर फिल्म में एक स्टाइल रखते हैं जो बाद में वायरल हो जाता है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस सुपरहिट साबित हुई थी. इसका एक गाना लुंगी डांस आया था. जिसे हनी सिंह ने गाया था. इस गाने में शाहरुख खान लुंगी पहनकर डांस करते हुए नजर आए थे. शाहरुख से पहले मिथुन चक्रवर्ती लुंगी पहनकर डांस कर चुके हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

मिथुन ने ऐसे किया था डांस

शाहरुख खान से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने लुंगी पहनकर डांस किया था. वो किसी फिल्म में गांव की शादी में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वो लुंगी पकड़कर मस्त डांस कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मिथुन दा ने लुंगी और बनियान पहनी हुई है और वो किसी के साथ बैंड पर डांस कर रहे हैं. मिथुन दा का ऐसा डांस देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

मिथुन दा के इस डांस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-मिथुन दादा का तो तोड़ ही नहीं हैवहीं दूसरे ने लिखा-पहाड़ी सब पर भारी. एक ने लिखा- नाटो नाटो सॉन्ग का डांस इसी से इंस्पायर था. बता दें मिथुन चक्रवर्ती अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी फिल्में आती रहती हैं. वो आखिरी बार फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे. उसमें उनके साथ अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, भाषा सुभली अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म की खूब तारीफ हुई है. जिसने भी इस फिल्म को देखा था वो इसकी तारीफ करते नहीं रुके थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines May 20: Israel Hamas War | Gaza | Russia Ukraine War | Boycott Turkey