रणबीर कपूर से पहले सलमान खान आने वाले थे रामायण में नजर, मगर भाई सोहेल खान की इस गलती ने कर डाला सबकुछ चौपट

बॉलीवुड में रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक कथाओं पर फिल्में बनने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इन फिल्मों में राम, सीता, हनुमान या रावण जैसे किरदारों के लिए सितारों के बीच होड़ सी लग जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायण पर बनी फिल्म की 40 फीसदी शूटिंग कर चुके थे सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक कथाओं पर फिल्में बनने की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इन फिल्मों में राम, सीता, हनुमान या रावण जैसे किरदारों के लिए सितारों के बीच होड़ सी लग जाती है. लेकिन एक बार सलमान खान को बिना किसी प्रतिस्पर्धा के राम का किरदार निभाने का मौका मिला था. मगर उनके अपने भाई की वजह से यह मौका उनके हाथ से निकल गया, वो भी फिल्म की काफी शूटिंग और प्रचार के बाद.

सोहेल खान, जिन्होंने फिल्म "औजार" से निर्देशन की शुरुआत की थी, ने उससे कुछ साल पहले एक रामायण पर आधारित फिल्म की घोषणा की थी. इस फिल्म की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. सलमान खान को राम और सोनाली बेंद्रे को सीता का किरदार मिला था. लेकिन बाद में पूजा भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा बन गईं. फिल्म की लगभग 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी, और सलमान खान राम के लुक में तीर-कमान के साथ प्रचार भी शुरू कर चुके थे. लेकिन तभी सोहेल खान और पूजा भट्ट के रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगीं, जिसने पूरी फिल्म को बर्बाद कर दिया.

खबरों के मुताबिक, शूटिंग के दौरान सोहेल खान और पूजा भट्ट एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि पूजा भट्ट ने एक इंटरव्यू में सोहेल के साथ शादी की बात तक कही थी. लेकिन जब यह बात सलमान खान के पिता सलीम खान को पता चली, तो उन्होंने सोहेल को इस रिश्ते को आगे न बढ़ाने की सलाह दी. सलमान ने भी इस मामले को शांति से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पूजा भट्ट को खान परिवार का रवैया पसंद नहीं आया. कहा जाता है कि इसके बाद पूजा ने फिल्म को अधूरा छोड़ दिया. नतीजा यह हुआ कि ना तो सोहेल और पूजा का रिश्ता आगे बढ़ा, और ना ही फिल्म पूरी हो सकी.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results BIG BREAKING : BMC नतीजों में पलटा खेल,महायुति बहुमत से पीछे | Maharashtra News