सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का बहुत जल्द इंतजार खत्म होने वाला है. यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं बुधवार को गदर 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. यह फिल्म साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है. 22 साल पहले आई गदर की न केवल कहानी बल्कि फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गाने तक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म के डायलॉग्स तो आज भी बहुत से लोगों की जुबान पर है. गदर के डायलॉग्स देशभक्ति से लेकर प्यार भरे भी रहे हैं. आज हम आपको उन्हीं डायलॉग्स से रूबरू करवाते हैं.
1. डायलॉग :-
हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा!
2. डायलॉग :-
अगर मैं अपनी बीवी बच्चों के लिए सिर झुका सकता हूं... तो मैं सबके सर काट भी सकता हूं.
3. डायलॉग :-
एक कागज पर मोहर नहीं लगेगी... तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा?
4. डायलॉग :-
बरसात से बचने की हकीकत नहीं... और गोली बारी की बात कर रहे हैं आप लोग...
5. डायलॉग :-
बाप बनकर बेटी को विदा कर दीजिए, इसी में सबकी भलाई है, वरना अगर आज ये जट्ट बिगड गया तो सैकड़ों को ले मारेगा...
6. डायलॉग :-
मुझ गरीब पर रहम तुमने क्यों किया, जो कुछ था मेरे पास सब लूट लिया...
7. डायलॉग :-
जिंदगी कितनी भी बेहतर क्यों ना हो जाए,जीना तो पड़ता है मैडम जी जीना तो पड़ता है...
8. डायलॉग :-
सियासतें बदल गईं, वतन के नाम बदल गए, पर दिल के जज़्बात तो नहीं बदले जा सकते...
9. डायलॉग :-
किसी को हिंदुस्तान चाहिए, किसी को पाकिस्तान, इंसान की तो इंसान को जरूरत ही नहीं है....
10. डायलॉग :-
हम तो इतने मजबूर हैं कि मर भी नहीं सकते....अगर मर सकते तो कब मर जाते...
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंचे रणबीर-आलिया, गौरी, मलाइकाऔर अन्य सेलेब्स