'गदर 2' से पहले सनी देओल की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बनने वाला था रीमेक, तैयारियां पूरी होने के बाद बंद करना पड़ा काम

फिल्म उस दौर में हिट हुई थी जब इंडस्ट्री पर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का कब्जा था. 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने चार गुना ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बना डाला था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
35 साल बाद बनने वाला था इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक

40 साल पहले सनी देओल और अमृता सिंह की जोड़ी पहली बार 'बेताब' में देखी गई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड्स बनाए. इस फिल्म से सनी देओल और अमृता सिंह दोनों ने अपने करियर की शुरुआत की थी. यह उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.1983 में आई यह फिल्म सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है. फिल्म उस दौर में हिट हुई थी जब इंडस्ट्री पर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का कब्जा था. 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने चार गुना ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बना डाला था. यह उस दौर की काफी सफल फिल्म रही तो इसकी रीमेक भी बनाने की कोशिश की गई लेकिन ऐन वक्त पर पूरा खेल ही बिगड़ गया. चलिए आपको बताते हैं कब-क्या हुआ.

क्यों 'बेताब' का रीमेक नहीं बन पाया

'बेताब' को लेकर कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए सनी देओल नहीं बल्कि सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद थे. हालांकि, सनी की एंट्री के बाद सलमान मेकर्स की पसंद नहीं रहे. फिल्म इतनी सफल हुई थी कि कई बार तो इसके रीमेक को लेकर भी चर्चा हुई. साल 2018 में क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की हेड प्रेरणा अरोड़ा ने 'बेताब' के रीमेक की पूरी तैयारियां कर ली थी लेकिन बात बन नहीं पाई.

सारा अली और करण देओल के लिए मेकर्स बेताब

दरअसल, जब अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म करियर की शुरुआत में जुटी थी, तब कई डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेने को बेताब थे. इनमें करण जौहर और सलमान खान तक का नाम है. खबर थी कि सारा करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं, फिर बाद में पता चला कि सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ सारा को लॉन्च करने जा रहे है लेकिन फिर एक खबर और आई जिसने हर किसी का ध्यान खींचा कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की हेड प्रेरणा अरोड़ा सारा को सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ 'बेताब' की रिमेक करना चाहती हैं, जो सारा की डेब्यू फिल्म होगी.

ऐन वक्त पर एक्ट्रेस ने बदला गेम

काफी चर्चाएं चलती रही लेकिन फिर पता चला कि सारा अली खान मां अमृता सिंह की बेस्ट फ्रेंड एकता कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में सारा और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी खूब पसंद की गई. साल 2013 में आए प्रलय पर बनी इस फिल्म ने धमाल मचाया और सारा के फिल्मी करियर की गाड़ी निकल पड़ी और 'बेताब' के रीमेक की उम्मीदें उम्मीद बनकर ही रह गई. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami