बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर ने सिकंदर और स्काई फोर्स की उड़ाई थी नींद! अब हिमेश रेशमिया की फिल्म के नए गाने की यूट्यूब पर धूम

हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार’’ का नया गाना बाजार ए इश्क सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनी लियोन के साथ एक्टर नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BADASS RAVI KUMAR New Song: हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार का आया नया गाना
नई दिल्ली:

संगीतकार और एक्टर हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो 2014 की फिल्म ‘‘द एक्सपोज'' में उनके द्वारा निभाए किरदार पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसने सलमान खान की सिकंदर के टीजर और अक्षय कुमार के स्काई फोर्स के ट्रेलर को व्यूज के मामले में पीछे छोड़ दिया था. वहीं अब फिल्म के गाने दिल के ताज महल में और हुकस्टेप हुक्का बार के बाद सनी लियोन के साथ हिमेश रेशमिया का नया गाना बाजार ए इश्क आ गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार का नया गाना बाजार ए इश्क  को 19 घंटे पहले रिलीज किया गया है. वहीं हर मिनट के साथ बढ़ते व्यूज के साथ 25 मिलियन व्यूज गाने को मिल चुके हैं. जबकि 23 घंटे पहले आए गाने हुकस्टेप हुक्का बार को 30 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं 11 दिन पहले आए गाने दिल के ताज महल में को 76 मिलियन व्यूज मिले हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि सलमान खान की सिकंदर के टीजर को 12 दिनों में 59 मिलियन व्यूज मिले हैं. जबकि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के टीजर को 12 दिन में केवल 34 मिलियन व्यूज ही मिले हैं. 

Advertisement

‘‘बैडएस रवि कुमार'' की बात करें तो हिमेश रेशमिया एक बार फिर रवि कुमार का किरदार निभाते नजर आएंगे. हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है. श्रेय रेशमिया और कुशाल बक्शी ने फिल्म की पटकथा लिखी है. संगीतकार रेशमिया ने ही फिल्म ‘‘बैडएस रवि कुमार'' की कहानी लिखी है और इसका संगीत भी तैयार किया है. फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, प्रभुदेवा, सनी लियोन, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar