Bappi Lahiri ने अपनी हेल्थ को लेकर चल रही अफवाहों पर किया पोस्ट, बोले- मैं ठीक हूं...

गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने रविवार रात सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य को  लेकर एक अपडेट शेयर किया है. उनके अपनी हेल्थ पर चल रही अफवाहों को लेकर कहा कि, वो ठीक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बप्पी लाहिड़ी ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने रविवार रात सोशल मीडिया पर अपने स्वास्थ्य को  लेकर एक अपडेट शेयर किया है. 68 वर्षीय सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो वो ठीक हैं'. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें वो कहते हैं 'मेरे और मेरे स्वास्थ्य के बारे में झूठी रिपोर्ट डालने वाले कुछ मीडिया आउटलेट्स के बारे में जानकर निराशा हुई है'. साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए लिखा है कि 'मेरे प्रशंसकों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से, मैं ठीक हूं - बप्पी लाहिड़ी'

बप्पी लाहिड़ी ने अपनी इस पोस्ट लिखा है 'झूठी रिपोर्टिंग'. वहीं उनके इस पोस्ट पर सिंगर शान ने कमेंट हुए लिखा है 'यह वास्तव में बीमार है. # झूठी रिपोर्टिंग ...पता नहीं इससे उन्हें क्या फायदा होता है... बस दहशत और भ्रम पैदा करना'. इसी के साथ उनके फैन्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'भगवान आपका भला करे दादा, और आप हमेशा अपने प्रशंसकों को खुश करें, अपने नए गीतों और शो के साथ, आप हमेशा काम करना जारी रखें, और अधिक सुंदर गीत बनाएं गॉड ब्लेस यू दादा'.

Advertisement

बता दें, बप्पी लाहिड़ी को 1970-80 के दशक के कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. जिसमें चलते चलते, डिस्को डांसर और शराबी में लोकप्रिय गाने देने के लिए वो काफी फेमस हैं. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत 2020 की फिल्म बाघी-3 के लिए उनका आखिरी बॉलीवुड गीत भी काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Who Are Syria's Alawites Muslims? Bashar Al Assad के भागने के बाद HTS, ISIS ने क्यों मचाया Massacre?