होली में 10 दिन बाकी, लेकिन यूट्यूब पर धूम मचा रहा खेसारीलाल यादव की 'रिश्ते' का गाना, 3 दिन में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

14 मार्च को होली के त्यौहार से पहले खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते का गाना 'बंगला में उड़ेला अबीर' यूट्यूब पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खेसाली लाल यादव का होली पर वायरल हुआ नया गाना
नई दिल्ली:

14 मार्च को होली का त्योहार  मनाया जाने वाला है, जिसकी शुरूआत 13 मार्च से ही शुरू हो जाएगी. लेकिन 10 दिन पहले लगता है लोगों पर रंगों का असर चढ़ना शुरू हो गया है. दरअसल, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रति पांडेय की जोड़ी का इस होली पर धमाल मचाने के लिए नया गाना आया है. यह एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. प्रस्तुत उनकी अपकमिंग फिल्म 'रिश्ते' का है, जिसका नाम 'बंगला में उड़ेला अबीर' है, जो यूट्यूब पर आते ही धूम मचा रहा है और फैंस के बीच वायरल हो रहा है.  

खेसारीलाल यादव और राज नंदनी की आवाज में बने इस गाने को एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया. यह गाना आते ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया. दो दिन में इस गाने को देखने वालों की संख्या 90 लाख को पार कर गई है. इस गाने में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.

Advertisement

इस गाने में दोनों कलाकारों ने होली की उमंग को पूरी तरह से जीवंत कर दिया है. गाने के दृश्य एक भव्य सेट पर फिल्माए गए हैं, जहां चारों तरफ रंग, गुलाल और होली की मस्ती देखने को मिलती है. फिल्म की निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह ने इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमारी फिल्म 'रिश्ते' में रिश्तों की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है. यह गाना होली के जश्न में रंग भरने का काम करेगा. खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के बीच सुपरहिट होगा और होली के जश्न में एक नई जान डाल देगा."

Advertisement

गाने में खेसारीलाल यादव की जबरदस्त एनर्जी और उनकी दमदार आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं. वहीं, रति पांडेय की दिलकश अदाएं और शानदार एक्सप्रेशन फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। यह पहली बार है जब खेसारीलाल और रति पांडेय किसी गाने में साथ नजर आए हैं, और उनकी जोड़ी ने आते ही धमाल मचा दिया है।

Advertisement

गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस ने खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया है। कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Advertisement

इस फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन प्रेमांशु सिंह ने किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Premanand Ji Maharaj Meeting: Test Cricket से Retirement के बाद Vrindavan पहुंचे कोहली