ना डॉन, ना गुंडा और ना ही गलत धंधा, जब तक इन 3 चीजों से दूर रहे सलमान, फिल्में रही ब्लॉकबस्टर- एक ने कमाए 900 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चाहें जो आंकड़े हासिल कर सके. लेकिन फैन्स के लिए सलमान खान यानी कि हिट और एंटरटेनिंग फिल्म का नाम होता है. जिसमें उनके फेवरेट भाईजान का जलवा सबसे हिट होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की जिन फिल्मों में नहीं था विलेन वो बॉक्स ऑफिस पर हुई ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

सलमान खान का ऑरा बीते कुछ सालों में ऐसा हो चुका है कि जिस फिल्म से उनका नाम जुड़ता है वो फिल्म आराम से सौ करोड़ के पार निकल जाती है. फिर फिल्म क्रिटिक्स चाहें उनकी फिल्म को जो मर्जी कमेंट दें. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चाहें जो आंकड़े हासिल कर सके. लेकिन फैन्स के लिए सलमान खान यानी कि हिट और एंटरटेनिंग फिल्म का नाम होता है. जिसमें उनके फेवरेट भाईजान का जलवा सबसे हिट होता है. इससे भी ज्यादा दिलचस्प फेक्ट ये है कि जिन फिल्मों में सलमान खान के अपोजिट कोई विलेन नहीं रहा, वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं वो फिल्म.

सुल्तान

साल 2016 में आई इस फिल्म में सलमान खान एक पहलवान के रोल में हैं. जो सालों से कुश्ती के अखाड़े से दूर हैं. लेकिन हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि उन्हें दोबारा कुश्ती के मैदान में उतरना पड़ता है. उनकी जंग खुद से ही है. जिसे वो जीतकर ही रहते हैं. फिल्म में उनके अपोजिट है अनुष्का शर्मा. जो खुद एक पहलवान हैं और सलमान खान का मोटिवेशन भी.

किक

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की ये फिल्म एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जरूर विलेन बने हैं. लेकिन वो बहुत कम देर के लिए स्क्रीन पर दिखे हैं. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान ही असल चोर हैं और वही बाद में पुलिस वाले बनकर आते हैं.

Advertisement

बॉडीगार्ड

साल 2011 में आई इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर एक दूसरे के अपोजिट हैं. फिल्म के एक खूबसूरत सी लव स्टोरी है. सलमान खान खुद को चाहने वाली को देखे बगैर उसे चाहने लगते हैं. वो उसे मिल भी जाती है. लेकिन बहुत बाद में उन्हें पता चलता है कि उनका असल प्यार कोई और है. फिल्म में हेजल कीच भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement

बजरंगी भाईजान

ये फिल्म एक ऐसी बच्ची की कहानी थी जो गलती से पाकिस्तान से हिंदुस्तान आ जाती है. मासूम सी वो बच्ची बोल नहीं पाती. इसलिए अपने देश का नाम नहीं बता पाती. लेकिन जब पता चलता है कि वो पाकिस्तान की है तब बजरंगी भाई यानी कि सलमान खान खुद उसे पाकिस्तान छोड़ने का जिम्मा उठाते हैं. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी फिल्म में इंपोर्टेंट रोल प्ले किया है.

Advertisement

हम आपके हैं कौन

माधुरी दीक्षित और सलमान की ये फैमिली ड्रामा रोमांटिक मूवी रिलीज हुई थी साल 1994 में. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म में दो प्रेमियों का मिलना बिछड़ना जरूर है. लेकिन उसकी वजह कोई विलेन नहीं बल्कि हालात हैं. जो दो प्रेमियों के बीच रोड़ा बन जाते हैं. लेकिन अंत में प्यार की जीत होती है और हीरो हीरोइन एक हो जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे
Topics mentioned in this article