'बद्री की दुल्हनिया..' पर डांस करती हुई दिखी जोड़ी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के डांस शो पर बजा बॉलीवुड सॉन्ग
'बद्री की दुल्हनिया' गाने पर नाचे कंटेस्टेंट
रजनीगंधा शेखावत हुईं खुश
Kerala Flood: केरल में बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आए चहेते स्टार्स, किया ये नेक काम
इस गाने को शेयर करते हुए रजनीगंधा ने लिखा, 'जब मैंने अपनी आवाज सो यू थिंक यू कैन डांस शो पर सुनी तो हैरान रह गई. मेरा डांसिंग जोड़ी Magdalena Fialek और Darius Hickman को ढेर सारा प्यार... इस गाने में मौका देने के लिए तनिष्क बागची को धन्यवाद... बद्री की दुल्हनिया अब भी दुनिया में तहलका मचा रहा है.' इस गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए हर रजनीगंधा काफी उत्साहित हो गईं. गाने में उनकी एडिशनल वॉयस ने सॉन्ग को और भी दमदार कर दिया था. गाने के सिंगर देव नेगी, नेहा कक्कड़, मोनाली ठाकुर और इक्का हैं.
देखें वीडियो-
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को सलमान खान ने किया कैमरे में कैद, फैन्स बोले- शाहरुख खान लग रहे हो डॉक्टर गुलाटी...
'बद्री की दुल्हनिया' के कम्पोजर तनिष्क बागची, जबकि लिरिक्स शब्बीर अहमद हैं. रजनीगंधा शेखावत राजस्थान से संबंध रखती हैं और उन्हें सूफी-रॉक, बॉलीवुड, विंटेज, फॉक और क्लासिकल गानों के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने दुनियाभर में लगभग 400 से ज्यादा कॉन्सर्ट में गाने गाये हैं. रजनीगंधा ने राजस्थानी रॉयल फॉक औपर पॉपुलर फॉक गानों पर तीन एल्बम भी रिलीज की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India की Akash Missile है कितनी खतरनाक, Pakistan का करेगी बुरा हाल ! | Ind Pak Tension