Didi No 1: बड़की बहू छोटकी बहू फेम रानी चटर्जी की दीदी नंबर वन का वर्ल्ड टेवीविजन प्रीमियर, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

Didi No 1 World TV Premiere: बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस रानी चटर्जी की अगली फिल्म दीदी नंबर 1 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. जानें कब और कहां देख सकेंगे इस भोजपुरी फिल्म को.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Didi No 1 World TV Premiere: बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी की दीदी नंबर 1 का टीवी प्रीमियर
नई दिल्ली:

Didi No 1 World TV Premiere: बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस रानी चटर्जी की अगली भोजपुरी फिल्म दीदी नंबर 1 का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होने जा रहा है. रानी चटर्जी और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म की कहानी और गानों ने यूट्यूब पर जमकर धूम मचाई थी. अब उनकी अगली भोजपुरी फिल्म दीदी नंबर 1 दर्शकों को कसौटी पर कसे जाने के लिए तैयार है. रानी चटर्जी ने अपनी इस भोजपुरी को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी है और इसके साथ ही फिल्म की एक झलक भी शेयर की है. दीदी नंबर 1 के इस ऐलान को लेकर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं और वह रानी चटर्जी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. उन्होंने दीदी नंबर 1 को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, 'वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर मे देखिए भोजपुरी फिल्म दीदी नंबर 1, 17 अगस्त, शनिवार, शाम 6.30 बजे और 18 अगस्त, रविवार, सुबह 9.30 बजे सिर्फ बीएफयू भोजपुरी चैनल पर.'

दीदी नंबर 1 वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Advertisement

बड़की बहू छोटकी बहू फेम एक्ट्रेस रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म दीदी नंबर 1 में उनके अलावा देव सिंह, अनूप अरोड़ा, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, सृष्टि पाठक, आर्यन बाबू, ईशान और कबीर हैं. फिल्म का निर्देशन प्रवीण कुमार गुडूरी ने किया है. फिल्म की कहानी और डायलॉग सत्येंद्र सिंह के हैं जबकि म्यूजिक ओम झा का है. दीदी नंबर 1 को लेकर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म का. वहीं एक शख्स ने लिखा है कि ऐसे कंटेंट बनते रहने चाहिए.

Advertisement

दीदी नंबर 1 का ट्रेलर

Advertisement

भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर रानी चटर्जी का असली नाम शबीना शेख है. रानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रानी चटर्जी ने 2004 में ससुरा बड़ा पईसावाला से भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा. ससुरा बड़ा पईसावाला भोजपुरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. उनकी पिछली बड़की बहू छोटकी बहू ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए