बुलंदियों पर पहुंचने वाले सितारों की कामयाबी के पीछे एक लंबा संघर्ष होता है. इस संघर्ष की एक लंबी दास्तान होती है, लेकिन चमकते-दमकते चेहरों के पीछे इस संघर्ष को बहुत कम ही लोग समझ पाते हैं. लेकिन समय-समय पर सितारे अपने इस संघर्ष उन बातों से अपने चाहने वालों को रू-ब-रू कराते हैं जो उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रही हैं. बधाई हो के जरिये सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली इस एक्ट्रेस ने अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि किस तरह संघर्ष के दिनों में जब वे मुंबई आई थीं तो उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के ताने किस तरह से सुनने को मिलते थे.
तृप्ति डिमरी ने बताया 'एनिमल' के बाद कैसे बदल गई जिंदगी, बोलीं- रातों की नींद हराम हो गई है...
'बधाई हो' एक्ट्रेस की आपबीती
'बधाई हो' साल 2018 में रिलीज हुई थी और फिल्म फिल्म ने 29 करोड़ रुपये के बजट में लगभग 221 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म से उन्हें जबरदस्त कामयाबी भी हासिल हुई थी. फिल्म में नीना गुप्ता नजर आई थीं और उन्होंने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में बताया, 'जब मैं मुंबई आई तो मैं पृथ्वी कैफे पर भर्ता बनाया करती थी ताकि मुझे मुफ्त में डिनर मिल सके. मैं यहां दिल्ली से मुंबई अपने दोस्त के साथ आई थी क्योंकि मेरे में अकेले आने की हिम्मत नहीं थी.'
बधाई हो की एक्ट्रेस को यूं सुनने पड़े बॉयफ्रेंड से ताने
यही नहीं नीना गुप्ता जब मुंबई बॉयफ्रेंड के साथ आईं तो संघर्ष के उन दिनों में उन्हें उसके ताने तक सुनने पड़े. उन्होंने बताया, 'शरम कर, तू बॉम्बे नौकरानी बनने आई है, ये करने आई है?' यही नहीं, नीना गुप्ता ने बताया कि वह अपनी सिगरेट तक के लिए उससे पैसे मांगता था और इस तरह ताने मारने की हिम्मत भी दिखाता था. नीना गुप्ता ने कहा, 'मैं सबसे कहती थी कि पैसा मांगने में शर्म है, काम मांगने में शरम नहीं मुझे.'