'बड़े मियां छोटे मियां' की राह का रोड़ा बने अजय देवगन, अक्षय कुमार की फिल्म के साथ रिलीज करेंगे अपनी ये फिल्म

अक्षय कुमार और अजय देवगन बॉलीवुड के शानदार कलाकार होने के साथ-साथ बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों एक साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं अक्षय कुमार और अजय देवगन अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर भिड़ भी चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'बड़े मियां छोटे मियां' की राह का रोड़ा बने अजय देवगन
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार और अजय देवगन बॉलीवुड के शानदार कलाकार होने के साथ-साथ बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों एक साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं अक्षय कुमार और अजय देवगन अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर भिड़ भी चुके हैं. अब एक बार फिर से यह दोनों कलाकार पर्दे पर भिड़ने के लिए तैयार हैं. दरअसल अजय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में अजय देवगन ने भी लंबे वक्त से ठंडे बस्ते में बड़ी फिल्म मैदान की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. 

वह भी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ अपनी फिल्म मैदान रिलीज होने वाले हैं. इस बात की घोषणा अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म मैदान का पोस्टर शेयर कर दी है. एक्टर की यह फिल्म करीब तीन साल से ठंडे बस्ते में थी. बीच में मैदान के ओटीटी पर रिलीज करने की चर्चा थी, लेकिन अजय देवगन ने अब साफ कर दिया है कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी. अजय देवगन फिल्म मैदान में सैय्यद अब्दुल रहीम का मुख्य किरदार निभा रहे हैं जो 1950 से लेकर 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे. 

वहीं बात करें अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की तो इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं. बता दें कि इसी नाम से एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे और दोनों के डबल रोल  थे. फिल्म डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. लेकिन अब इसे एक नए अंदाज में पेश किया जा रहा है और फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट भी है. हालांकि इसकी पहली झलक में पुरानी फिल्म के ही टाइटल सॉन्ग को सुना जा सकता है.
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Rudraprayag से Chamoli तक बादल फटने से भारी तबाही, आई हिलाने वाली तस्वीरें