पठान को टक्कर देने आ रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां, अक्षय-टाइगर की फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज

Bade Miyan Chote Miyan Teaser : 'बड़े मियां छोटे मियां' का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा सकती है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म टाइगर कब रिलीज होगा इसका खुलासा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पठान को टक्कर देने आ रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां
नई दिल्ली:

Bade Miyan Chote Miyan Teaser :  अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लंबे समय से चर्चा में हैं. दिग्गज एक्टर पहली बार एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जो 'बड़े मियां छोटे मियां' का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा सकती है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म टाइगर कब रिलीज होगा इसका खुलासा हो गया है.

इतना ही नहीं फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर कितना लंबा होगा यह भी पता चल गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर 1 मिनट 41 सेकंड का होने वाला है. खास बात यह है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म का टीजर पिछले साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान से लंबा होने वाला है. पठान का टीजर 1.25 सेकंड का था. इतना ही नहीं 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर कब रिलीज होने वाला इसका भी खुलासा हो गया है. 

Advertisement

'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर 22 जनवरी को रिलीज होने वाला हैं. हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक इसके टीजर की घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' के राइटर और डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं. बता दें कि इसी नाम से एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे और दोनों के डबल रोल  थे. फिल्म डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. लेकिन अब इसे एक नए अंदाज में पेश किया जा रहा है और फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट भी है. हालांकि इसकी पहली झलक में पुरानी फिल्म के ही टाइटल सॉन्ग को सुना जा सकता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास