Badass Ravi Kumar Public Review: 80s के एक्शन में दिखे हिमेश रेशमिया, लोगों ने बताया कैसी है बैडएस रवि कुमार

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उन्होंने रेट्रो एक्शन, हाई-वोल्टेज ड्रामा और धमाकेदार संगीत के साथ 80 के दशक की बॉलीवुड सिनेमा का जादू वापस लाने की कोशिश की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Badass Ravi Kumar Public Review: 80s के एक्शन में दिखे हिमेश रेशमिया
नई दिल्ली:

Badass Ravi Kumar Public Review: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उन्होंने रेट्रो एक्शन, हाई-वोल्टेज ड्रामा और धमाकेदार संगीत के साथ 80 के दशक की बॉलीवुड सिनेमा का जादू वापस लाने की कोशिश की गई है। बैडएस रवि कुमार को एडवांस बुकिंग में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फर्स्ट फस्ट शो खत्म होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बैडएस रवि कुमार का रिव्यू दिया है. लोगें ने पोस्ट कर बताया है कि कैसे ही हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार.

यहां पढ़ें फिल्म बैडएस रवि कुमार का पब्लिक और सोशल मीडिया रिव्यू:-

Advertisement
Advertisement
Advertisement


बैडएस रवि कुमार के एक्शन और ट्रेलर ने कई लोगों के दिलों को जीता है. जैसे कि फिल्म के डायलॉग से साफ हो गया था कि बैडएस रवि कुमार एक मसाला फिल्म है, जिसमें किसी भी तरह का लॉजिक नहीं हैं. यह बात हिमेश रेशमिया की फिल्म शुरुआत में ही कह देती है. बैडएस रवि कुमार की कहानी 1989 के दौर से शुरू होती है.  हिमेश रेशमिया की इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की एक खुफिया रील पर गढ़ा गया है.

Advertisement

बैडएस रवि कुमार न केवल अपने डायलॉग की वजह से बल्कि हिमेश रेशमिया की वजह से उनके फैंस को पसंद आ सकती है. फिल्म में उनकी एंट्री भी काफी जबरदस्त तरीके से दिखाई गई है. बैडएस रवि कुमार में हिमेश रेशमिया ऐसे पुलिस ऑफिसर का रोल किया है, जो अपने लंबे बालों की वजह से दो बार सस्पेंड हो चुका है. इसके बाद हिमेश रेशमिया कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को ताली बजाने के लिए मजबूर कर सकते हैं. फिल्म के अंदर भारत का एक खुफिया राज पाकिस्तान को चाहिए और इसे पहुंचाने का काम कार्लोस के जिम्मे है. कार्लोस का रोल प्रभु देवा ने किया है.  
 

Featured Video Of The Day
Delhi Exit Polls: नए एग्जिट पोल में भी BJP को जीत, किसे मिली कितनी सीटें ? AAP