प्रभास के फैंस के लिए बुरी खबर, टल सकती है कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज, बताई जा रही ये वजह

उन फैंस के लिए बिलकुल अच्छी नहीं है जो कल्कि 2898 एडी को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के मेकर्स के हवाले से खबर है कि वो फिल्म की ओटीटी रिलीज को कुछ वक्त के लिए टालना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रभास के फैंस के लिए बुरी खबर, टल सकती है कल्कि 2898 की ओटीटी रिलीज
नई दिल्ली:

बाहुबली के दोनों पार्ट्स रिलीज होने के बाद से प्रभास एक ऐसी फिल्म का इंतजार कर रहे थे, जो उनके नाम के झंडे चारों तरफ गाड़ दे. और, कल्कि 2898 एडी ने ये काम कर दिखाया है. फिल्म को पहले चार दिन में ही इतना जबरदस्त कलेक्शन हासिल हुआ है कि मेकर्स उसे लेकर खासे उत्साहित हैं. ये खबर प्रभास और प्रभास के फैन्स के लिए तो बहुत अच्छी है. लेकिन उन फैन्स के लिए बिलकुल अच्छी नहीं है जो कल्कि 2898 एडी को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के मेकर्स के हवाले से खबर है कि वो फिल्म की ओटीटी रिलीज को कुछ वक्त के लिए टालना चाहते हैं.

टल सकती है ओटीटी रिलीज 

कल्कि 2898 एडी किसी तूफान की तरह फिल्मी बॉक्स ऑफिस पर गजब डा रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके राइट्स अमेजन प्राइम ने खरीद लिए हैं. फिल्म जितनी भी भाषा में बनी है, वो सभी वर्जन अमेजन प्राइम पर ही लॉन्च होंगे. सिर्फ हिंदी को छोड़कर, फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. वैसे तो बहुत से दर्शक बॉक्स ऑफिस पर ही फिल्म देखने जा रहे हैं. लेकिन कुछ ओटीटी पर भी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे दर्शकों के लिए बुरी खबर है. फिल्म के मेकर्स फिल्म की ओटीटी रिलीज को टालना चाहते हैं. पहले ये फिल्म जुलाई में ओटीटी पर आने की संभावना है. लेकिन अब ये रिलीज सितंबर तक खिंच सकती है.

ये है वजह

फिल्म की ओटीटी रिलीज को डिले करने की वजह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन है. कुछ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने ये दावा भी किया है कि फिल्म ने रिलीज के पहले ही वीकेंड पर वर्ल्डवाइड पांच सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस रिस्पॉन्स को देखते हुए, ये माना जा रहा है कि मेकर्स फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज को टालना चाहते हैं ताकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धाक जमी रहे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?