चोर-पुलिस की भागमभाग, अनुराग कश्यप का विलेन अंदाज, रिलीज हुआ ‘बैड कॉप’ का टीजर

एक खतरनाक विलेन, एक जांबाज कॉप और बहुत सारे ट्विस्ट? डिज्ऩी+हॉटस्टार ने अपनी आगामी ऐक्शन-ड्रामा सीरीज ‘बैड कॉप’ की घोषणा की. ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न्‍स के साथ यह पुलिस और विलेन की क्लासिक कहानी है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
सीरीज ‘बैड कॉप’ की घोषणा
नई दिल्ली:

एक खतरनाक विलेन, एक जांबाज कॉप और बहुत सारे ट्विस्ट? डिज्ऩी+हॉटस्टार ने अपनी आगामी ऐक्शन-ड्रामा सीरीज ‘बैड कॉप' की घोषणा की. ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न्‍स के साथ यह पुलिस और विलेन की क्लासिक कहानी है. करण एक जांबाज पुलिस वाला है और वह अपने से ज्यादा ताकतवर और खतरनाक विलेन, कज्ब़े को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं, वह अपने निजी रिश्तों को भी संभाल रहा है. यह शो भारत में फ्रीमैंटल इंडिया  की पहली सीरीज है. हॉटस्टार स्पेशल्स की ‘बैड कॉप'  जल्द ही डिज्ऩी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

Advertisement

रेंसिल डिसिल्वा  द्वारा रूपांतरित, आदित्य दत्त निर्देशित हॉटस्टार स्पेशल्स, ‘बैड कॉप' में अनुराग कश्यप एक चालाक, दिलचस्प और खतरनाक विलेन, कज्ब़े बने हैं और गुलशन देवैया एक जबरदस्त, साहसी पुलिस वाले की भूमिका में हैं. इस सीरीज में हरलीन सेठी, सौरभ सचदेवा  और ऐश्वर्या सुष्मिता  भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

आराधना भोला, मैनेजिंग डायरेक्टर, फ्रीमैंटल इंडिया का कहना है, “फ्रीमैंटल इंडिया के कंटेंट निर्माण के इस सफर में ‘बैड कॉप' के रूप में यह हमारी पहली ड्रामा वेब सीरीज है. एक बिलकुल ही नए अध्याय की शुरुआत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. भारतीय संस्करण के इस फॉर्मेट का सबसे पहले आरटीएल ने निर्माण किया. डिज्ऩी+हॉटस्टार पर इसे जीवंत करने के लिए हमने काफी प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम किया है. लेखक, रेंसिल डिसिल्वा ने भारतीय परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दिलचस्प लेकिन थोड़ा अलग हटकर उस कहानी को नए सिरे से लिखा है और उस कहानी को गुलशन देवैया, हरलीन सेठी, सौरभ सचदेवा और अनुराग कश्यप ने परदे पर जीवंत करके दिखाया है. आदित्य दत्त जैसे काबिल निर्देशक ने इन सबसे बढ़कर आम लोगों तक पहुंचने वाली ऐक्शन की अपनी समझ से सीरीज में जान डाल दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों तक भी हमारा यह उत्साह पहुंचेगा और उन्हें भी ‘बैड कॉप' देखने में उतना ही मजा आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया.'' 

Advertisement

निर्देशक आदित्य दत्त कहते हैं, “हमें एक ऐसी कहानी पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है जो क्लासिक, अनोखी, रोमांचक और ऐक्शन से भरपूर है! यह पुलिस और चोर की भागमभाग वाली वही क्लासिक कहानी है[H2] [H3], लेकिन इसमें बड़ा ही मजेदार ट्विस्ट है जोकि आपको आखिर तक बांधकर रखेगा. इस सीरीज में काफी जबर्दस्त एक्शन, शानदार किरदार हैं और यह पूरी तरह से एक मनोरंजक कहानी है. इस सीरीज का हरेक किरदार बेहद ही गहराई और बारीकी के साथ गढ़ा गया है, जिन्हें बेहद ही कमाल के एक्टर्स ने निभाया है. डिज्ऩी+हॉटस्टार व फ्रीमैंटल इंडिया के साथ साझेदारी का अनुभव कमाल का रहा, क्योंकि इस सीरीज को लेकर हमारी सोच एक जैसी थी और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह रोमांचक सफर पसंद आएगा.''

Advertisement

अपने किरदार के बारे में अनुराग कश्यप बताते हैं, “मैंने कई भयानक, अजीबोगरीब, डार्क और ऐसे ही ना जाने कितने ही किरदार गढ़े हैं लेकिन मेरा विश्वास करें उनमें से एक किरदार बनना मेरे लिए वाकई बेहद मुश्किल था. कज्ब़े एक ऐसा किरदार है जोकि कुछ भी करने से पहले सोचता नहीं, बस वह कर देता है. वह खतरनाक, सनकी, दुष्ट और अलग तरह का विलेन है. मुझे खुद ही इस किरदार को समझना था और उसे पूरी तरह से अपना बनाना था. आदित्य दत्त के निर्देशन में काम करना बेहद ही अच्छा अनुभव रहा है. वहीं, डिज्ऩी+हॉटस्टार और फ्रीमैंटल इंडिया के साथ जुड़ना भी बेहतरीन अनुभव था.''

Advertisement

अपनी भूमिका के बारे में गुलशन देवैया बताते हैं, “बैड कॉप में काम करके बड़ा ही मजा आया, क्योंकि यह पूरी तरह से एक मनोरंजक सीरीज है. मेरे लिए यह बेहद ही अलग तरह का किरदार है, इसलिए मैं काफी उत्सुक हूं. एक शो में देवीलाल के रूप में मैंने एक अलग तरह के पुलिस वाले का किरदार निभाया था, लेकिन यह एक उलझी हुई-मनोरंजन से भरपूर पुलिस वाले की कहानी है. चूंकि, मैंने आदित्य दत्त के साथ पहले भी काम किया है, इसलिए उनके काम करने के तरीके से वाकिफ हूं. वे सीधी बात करते हैं और एक मनोरंजक, कूल शो बनाना चाहते थे, जिसे लोग पसंद करें. इसमें ऐक्शन थोड़ा मुश्किल था, खासकर दौड़ने-भागने वाला. मेरे लिए वह थोड़ा कठिन रहा, क्योंकि मैं ऐक्शन करने का आदी नहीं हूं और मेरी शारीरिक बनावट भी वैसी नहीं  है. कुल मिलाकर, फ्रीमैंटल इंडिया और डिज्ऩी+हॉटस्टार के साथ काम करने में बड़ा मजा आया. अनुराग के साथ काम करना भी मजेदार रहा, क्योंकि इससे पहले उन्होंने मेरी फिल्मों का सिर्फ निर्देशन और निर्माण ही किया था, लेकिन इस सीरीज में उनके साथ सीन और एक्शन करना मजेदार था. मेरे लिए यह काफी कमाल का अनुभव था, क्योंकि मैंने कभी भी उनके साथ अभिनय करने की उम्मीद नहीं की थी. मुझे इस बात की बेहद उत्सुकता हो रही है कि लोग एक फिल्मी पुलिसवाले के मेरे किरदार को पसंद करेंगे या नहीं. उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी मजा आने वाला है, मुझे उनकी राय जानने का बेसब्री से इंतजार है.“

Advertisement

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi Airport Roof Collapse में एक शख़्स की मौत, कई घायल, ज़िम्मेदार कौन?