'बचपन का प्यार' सिंगर सहदेव दिर्दो ने यूं किया झूमकर डांस, लोग बोले- बवाल मचा दिया

'बचपन का प्यार' फेम सिंगर सहदेव दिर्दो का यह डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सहदेव दिर्दो का ये वीडियो आपने देखा क्या?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर 'बचपन का प्यार' सॉन्ग गाकर रातोंरात मशहूर हुए सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) इन दिनों अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर छाए हुए हैं. कभी वो गाना गाते हैं तो कभी डांस करते नजर आते हैं. उनका हर अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है. सहदेव दिर्दो का अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कोलंबियन सिंगर जे बालविन के 'दा गेटो' सॉन्ग पर झूम-झूमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. सहदेव दिर्दो ने इस वीडियो को खुद को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है, जो खूब देखा जा रहा है.

सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo Video) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने भी बाकी लोगों की तरह सोशल मीडिया पर 'दा गेटो डांस चैलेंज' लिया है और उसी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं. इन दिनों 'दा गेटो डांस चैलेंज' वैसे भी इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया सनसनी सहदेव दिर्दो कैसे पीछे रहे सकते हैं. लगे हाथ उन्होंने भी इस पर अपना डांस वीडियो बना दिया.  वीडियो में सहदेव कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे हैं

'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) सिंगर सहदेव दिर्दो ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है: "मेरे प्यारे बालविन भैया का गाना है और ये है हमारा वाला डांस." सहदेव के इस वीडियो को पसंद करने के अलावा लोग इसपे तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.  बीते दिनों सहदेव इंडियन आइडल सहित कई शो पर नजर आ चुके हैं. इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि जैसे ही उनका वीडियो सामने आया था छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी उनसे मुलाकात की थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?